12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

????-???? ?? ??? ??????? ???? ?????? ????????

गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे अभ्यर्थीफोटो : 1 निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी. 2 सभी मुखिया प्रत्याशीयों का 5 वार्ड सदस्यों के नामांन करते प्रतिनिध, सारठ बाजारपंचायत चुनाव के तीसरे चरण के दूसरे दिन मुखिया व वार्ड सदस्य नामांकन के लिये अभ्यर्थियों की काफी भीड़ देखी गयी. दूसरे दिन प्रत्याशी […]

गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे अभ्यर्थीफोटो : 1 निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी. 2 सभी मुखिया प्रत्याशीयों का 5 वार्ड सदस्यों के नामांन करते प्रतिनिध, सारठ बाजारपंचायत चुनाव के तीसरे चरण के दूसरे दिन मुखिया व वार्ड सदस्य नामांकन के लिये अभ्यर्थियों की काफी भीड़ देखी गयी. दूसरे दिन प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बाजे–गाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. सारठ प्रत्याशी अनिल राउत सारठ से पैदल चलकर प्रखंड कार्यालय पंहुचे. मुखिया पद नामांकन के लिए निवाची पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिवाकर मिश्रा के अलावा बीपीओ आलमगीर आलम वार्ड पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास, नवकुमार समादार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्रीराम तिवारी के अलावे महफुज आलम, रामेश्वर मंडल सहित अन्य मौजूद थे.मुखिया के लिए 28 व वार्ड सदस्य के लिए 91 ने भरा परचातीसरे चरण के पंचायत चुनाव के दूसरे दिन मुखिया पद के लिए 28 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. वहीं वार्ड सदस्य के लिए 58 पुरुष एवं 33 महिला समेत कुल 91 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया है.इस दौरान अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा गया. भीड़ को देखते हुए पुलिस बलों ने बैरिकेडिंग से पहले समर्थकों को राेक दिया. 97 अभ्यर्थियों ने कटाया एनआरपंचायत चुनाव के तीसरे दिन शनिवार को नजिर रसीद कटाने के लिये अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई. आठ मुखिया व 89 वार्ड सदस्य पद अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटाया. सारठ: मुखिया प्रत्याशीआराजोरी पंचायत: शांति देवी, आरती देवीसारठ पंचायत: राधिका देवी, मिथिलेश सिन्हा, काजल शर्मा, राजेश किशोर, जगदानंद पत्रलेख, हनिल राउत, कुमारी उमा सिंहझिलुआ पंचायत: तैमुर अंसारी, शिबू रवानीठाढ़ी पंचायत: सुकदेव भोक्ताफुलचुवां पंचायत: विनय कुमार रायबोचबांध पंचायत: गोपी गोपाल दास, मनोज राय, विवेक कुमार यादवबसाहाटांड़ पंचायत: कविता देवीनवादा पंचायत: लीलावती देवीदुमदुमी पंचायत: बेबी कुमारीशिमला पंचायत: सुखदेव मंडल, जयदेव राव, हितलाल रवानीचितरा पंचायत: सुभाष रजक, श्याम बाउरी कैराबांक पंचायत: नीलम देवीडिंडाकोली पंचायत: लीलावती देवीबड़बाद पंचायत: पुतुल देवीपथरडा पंचायत: प्यारी देवी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel