ईंट, बालू, गिट्टी से सड़कों का अतिक्रमण, निगम मौनफोटो सुभाष की.- वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी- मुश्किल में है लोगों का आवागमन- निगम द्वारा जारी सूचना का उड़ रहा है माखौलसंवाददाता, देवघर देवघर की प्रमुख सड़क देवघर-दुमका पथ, सर्कुलर रोड, कॉलेज रोड पथ सहित विभिन्न मुहल्लों की सड़कों पर लोगों ने ईंट, बालू, गिट्टी गिरा कर अतिक्रमण कर लिया है. देवघर की सड़कों पर पहले से ही ट्रैफिक का लोड ज्यादा है. ऊपर से सड़कों के किनारे ईंट, बालू, गिट्टी गिरा कर अतिक्रमण किये जाने से लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हर दिन वाहन एवं चालक दुघर्टना के शिकार हो रहे हैं. लेकिन, ईंट, बालू, गिट्टी की खरीदारी करने वाले सड़कों को अतिक्रमण मुक्त नहीं कर रहे हैं. नगर निगम प्रशासन ने भी कुछ दिन पूर्व सूचना जारी किया था. सूचना के माध्यम से चेतावनी दी गयी थी कि सड़कों के किनारे ईंट, बालू, गिट्टी गिराने वालों से जुर्माना वसूल किया जायेगा. बावजूद इसके डर किसी को नहीं है. न ही निगम जारी सूचना के आधार पर जुर्माना वसूल रहा है न ही कोई अग्रेतर कार्रवाई ही की जा रही है. कर रही है.
BREAKING NEWS
???, ????, ?????? ?? ?????? ?? ????????, ???? ???
ईंट, बालू, गिट्टी से सड़कों का अतिक्रमण, निगम मौनफोटो सुभाष की.- वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी- मुश्किल में है लोगों का आवागमन- निगम द्वारा जारी सूचना का उड़ रहा है माखौलसंवाददाता, देवघर देवघर की प्रमुख सड़क देवघर-दुमका पथ, सर्कुलर रोड, कॉलेज रोड पथ सहित विभिन्न मुहल्लों की सड़कों पर लोगों ने ईंट, बालू, गिट्टी गिरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement