सोनारायठाढ़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गुरुवार को प्रखंड के बारह पंचायत से कुल 82 मुखिया पद प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. इसमें सोनारायठाढ़ी पंचायत से तीन, मगडीहा पंचायत से चार, जरका वन पंचायत से ग्यारह, कुशुमथर पंचायत से सात, ब्रहमोतरा पंचायत से चौगदह , ठाढ़ीलपरा पंचायत से छह , दोंदिया पंचायत से छ: , खिजुरिया पंचायत से ग्यारह, भौड़ाजमुआ पंचायत से आठ , बिंझा पंचायत से दो, जरका टु पंचायत से आठ, महापुर पंचायत से दो प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया है.
परचा भरनेवालों में सोनारायठाढ़ी पंचायत से श्याम सुंदर रवानी,जरका टू पंचायत से कुशमी देवी, भोला मिर्धा, सुरेश दास, जरका वन पंचायत से शीला देवी, मीना देवी, अस्मीता कुमारी, ब्रहमोतरा पंचायत से योगेन्द्र यादव, कुशुमथर पंचायत से सुर्यदेव सिंह, गौरीशंकर यादव, खिजुरिया पंचायत से सौदागर मंडल, मिथिलेश कुमार यादव, ठाढ़ीलपरा पंचायत से मदिया देवी, दोंदिया पंचायत से सुखनी देवी शामिल है.
दो पंचायत में सीधा मुकाबला
सोनारायठाढ़ी प्रखंड के महापुर व बिंझा पंचायत में मात्र दो-दो प्रत्याशियों परचा दाखिल किया है. इन दोनों पंचायतों में मुकाबला आमने-सामने का होनेवाला है. वहीं प्रखंड के बारह पंचायत में कुल 41 पुरूष तथा 41 महिलाओं ने मुखिया पद के लिये नामांकन परचा दाखिल किया है. प्रखंड में कुल 332 वार्ड सदस्य पद प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा है.