सारवां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर व्यय पर्यवेक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रखंड चुनाव कोषांग का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके द्वारा आरओ प्रियंका सिंह एवं वार्ड के आरओ अनिलसन लकड़ा को प्रत्याशियों के द्वारा निर्वाचान के दौरान आय व्यय का लेखा जोखा की अद्यतन जानकारी दी गई.
व्यय पर्यवेक्षक ने आय व व्यय को सही तरीके से भरने एवं उसकी जांच को लेकर कई निर्देश दिये. मौके पर आरओ प्रियंका सिंह, आरओ अनिलसन लकड़ा, जेएसएस विनोद कुमार दास, बीएओ विजय कुमार देव, एसआई संतकुमार सिंह, बीपीओ कमलकिशोर दास, बीटीएम अजीत सिंह, साकेत कुमार, राजीव रंजन, ज्योतिंद्र दास, मुख्तार अंसारी, अशोक कुमार, उमेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.