अपराध नियंत्रण व जांच में रेल पुलिस फेलमामला: पंजाब मेल को बेपटरी करने काअगस्त में एक बड़ी साजिश को अंजाम देने के प्रयास में थे अपराधीपंजाब मेल के आने के दौरान पटरी पर रख दिया था स्लीपर सेलऐन वक्त पर मालगाड़ी गुजरने से बची यात्री ट्रेनफोटो संख्या-5,6,7 में कोई भी (सभी फाइल फोटो)प्रतिनिधि, मधुपुरमधुपुर रेल थाना क्षेत्र बीते कुछ सालों से लगातार आपराधिक घटनाएं हैं. इनमें नशा खुरानी, लूट, छीनतई, अटैची लिफ्टिंग की वारदात तो आम थी ही पिछले कुछ महीनों से अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए नयी साजिश रचते नजर आये हैं. लेकिन सुस्ती व उदासीनता के कारण रेल पुलिस अधिकतर मामलों की जांच में विफल साबित रही है. रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीटांड़ व विद्यासागर स्टेशन के बीच अपराधियों द्वारा षडयंत्र के तहत 16 अगस्त की रात अप पंजाब मेल को निशाना बनाते हुए अप रेलवे लाइन पर पोल संख्या 258/21-23 रेलवे पटरी पर कंक्रीट का स्लीपर रख कर बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने की कोशिश की. घटना के ढाई माह बीत जाने के बाद भी रेल पुलिस घटना का उदभेदन करने में विफल रही है. मामले में रेल पुलिस का अनुसंधान काफी लचर व दिशाहीन बताया जा रहा है. रेल पुलिस की सुस्ती के कारण अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. बताया जाता है कि अपराधियों की योजना लूट या बड़ी रेल दुर्घटना की कोशिश थी. अपराधी अगर इस कोशिश में कामयाब हो जाते तो ना जाने कितने यात्रियों की जान जा सकती थी. लेकिन संयोगवश उक्त ट्रेन से चंद मिनट पहले सामान से लदा मालगाड़ी गुजरा और एक बड़ा हादसा टल गया. घटना को लेकर पीडब्ल्यूआइ के सेक्शन इंजीनियर संतोष कुमार ने रेल थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रेल दुर्घटना करने की कोशिश का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था. जिसमें मृत्युदंड से लेकर आजीवन कारावास की सजा तक का प्रावधान है.
लेटेस्ट वीडियो
????? ???????? ? ???? ??? ??? ????? ???
अपराध नियंत्रण व जांच में रेल पुलिस फेलमामला: पंजाब मेल को बेपटरी करने काअगस्त में एक बड़ी साजिश को अंजाम देने के प्रयास में थे अपराधीपंजाब मेल के आने के दौरान पटरी पर रख दिया था स्लीपर सेलऐन वक्त पर मालगाड़ी गुजरने से बची यात्री ट्रेनफोटो संख्या-5,6,7 में कोई भी (सभी फाइल फोटो)प्रतिनिधि, मधुपुरमधुपुर रेल […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
