सर्किट हाउस में बिहार-झारखंड के पुलिस अधिकारियों की इंटर स्टेट बैठकपंचायत चुनाव पूर्ण होने तक चलेगा साझा अभियानशांतिपूर्ण चुनाव कराने पर बनी सहमति संवाददाता, देवघरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय परिसदन में बिहार-झारखंड के पुलिस अधिकारियों की अंतरराज्यीय बैठक हुई. बैठक में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त पंचायत चुनाव कराने पर दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों के बीच सहमति बनी. संताल प्रक्षेत्र के डीआइजी देवबिहारी शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि इंटरस्टेट बैठक का मुख्य उद्देश्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराना है. हर चुनाव में दोनों राज्यों के सहयोग की जरूरत पड़ती रही है. बिहार के सीमावर्ती जिलों व झारखंड के सीमावर्ती जिले के एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए. इलाके की नक्सल गतिविधियों व आपराधिक गतिविधियों पर चर्चा हुई. दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों व नक्सलियों की सूची का आदान-प्रदान किया. शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए मिल कर योजना बनायी गयी. यह तय किया गया कि जब तक चुनाव पूर्ण नहीं हो जाता साझा अभियान चलता रहेगा. बिहार चुनाव को लेकर भी दोनों प्रांतों के पुलिस अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें हुई थी. उधर बिहार के मुंगेर डीआइजी शुक्ला ने पत्रकारों से कहा कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होगी. नक्सलियों का ऑपरेशनल एरिया दोनों राज्यों में है. पूर्व के चुनाव में भी कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी. बैठक में दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त योजना बनी है. पूर्ण विश्वास है कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव होगा. बैठक में मुंगेर के डीआइजी विशेश्वर प्रसाद शुक्ला, देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी, दुमका एसपी विपुल शुक्ला, गोड्डा एसपी संजीव कुमार, जामताड़ा एसपी मनोज कुमार सिंह, साहेबगंज एसपी सुनील भास्कर, बांका एसपी सत्यप्रकाश, जमुई एसपी जयंतकांत, बांका एएसपी ललन कुमार पांडेय, एसडीपीओ कहलगांव रामचंद्र कुमार कौशल, बेलहर एसडीपीओ पीयूषकांत, देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, गोड्डा एसडीपीओ अभिषेक कुमार, गोड्डा मुख्यालय डीएसपी अजित कुमार, साहिबगंज मुख्यालय डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, दुमका मुख्यालय डीएसपी अशोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे………………………बॉक्स में…हर तबकों का विश्वास बढ़े, तभी होगी प्रजातंत्र की जीतदेवघर. पंचायत चुनाव में संताल इलाके में नक्सलियों की भागीदारी संबंधी सवाल पर डीआइजी देवबिहारी शर्मा ने कहा कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था है. यहां चुनाव में कोई भी अपना भाग्य आजमा सकते हैं. खुशी की बात है कि भटके लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ रहे हैं. जब नक्सली भी मुख्य धारा से जुड़ेंगे तो लोगों को समस्याओं से निजात मिलेगी. शांति-व्यवस्था बहाल करा पाने में सहूलियत होगी. नक्सलियों ही नहीं बल्कि समाज के हर तबकों का विश्वास बढ़ेगा तभी प्रजातंत्र की जीत होगी. वैसे लोग जो हिंसा छोड़ मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं उनका स्वागत है.
?????? ????? ????? ???? ?? ????? ???? ??????
सर्किट हाउस में बिहार-झारखंड के पुलिस अधिकारियों की इंटर स्टेट बैठकपंचायत चुनाव पूर्ण होने तक चलेगा साझा अभियानशांतिपूर्ण चुनाव कराने पर बनी सहमति संवाददाता, देवघरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय परिसदन में बिहार-झारखंड के पुलिस अधिकारियों की अंतरराज्यीय बैठक हुई. बैठक में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त पंचायत चुनाव कराने पर दोनों राज्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement