जसीडीह : सिमरिया में बम फटा, जांच में पहुंची पुलिस
जसीडीह: थाना क्षेत्र के सिमरिया स्थित काली मंदिर के समीप रविवार को अचानक दाे जोरदार बम विस्फोट हुआ. इस धमाके से आसपास का क्षेत्र थर्रा उठा. इससे लोगों में दहशत फैल गयी. सूचना पाकर स्पेशल ब्रांच देवघर के इंस्पेक्टर आरके सिंह, जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह पुलिस पदाधिकारी व बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. […]
जसीडीह: थाना क्षेत्र के सिमरिया स्थित काली मंदिर के समीप रविवार को अचानक दाे जोरदार बम विस्फोट हुआ. इस धमाके से आसपास का क्षेत्र थर्रा उठा. इससे लोगों में दहशत फैल गयी. सूचना पाकर स्पेशल ब्रांच देवघर के इंस्पेक्टर आरके सिंह, जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह पुलिस पदाधिकारी व बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.
उन्होंने बम विस्फोट की जांच-पड़ताल की. सिमरिया के लोगों ने बताया कि दिन के करीब नौ बजे दो बम विस्फोट होने की आवाज सुनायी दी. इसके साथ ही धुआं नजर आया. इन लोगों ने बताया कि एक बम की आवाज कम और दूसरे बम की बहुत अधिक थी. बम फटने के बाद घटनास्थल से एक पुरुष और महिला को भागते हुए देखा गया. विस्फोट की आवाज सुनकर लोग मां काली मंदिर के समीप जाकर देखा तो जमीन पर प्लास्टिक बोरे का कई टुकडा पाया गया. इन टुकड़ों से विस्फोटक सामग्री की गंध आ रही थी. ऐसी भी चर्चा है कि बम विस्फोट में दो लोग जख्मी भी हुआ, लेकिन उसे कहीं देखा नहीं गया.
क्या कहा थाना प्रभारी ने
जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि छोटा बम विस्फोट हुआ है. जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है. विस्फोट स्थल से जो विस्फोटक सामग्री मिली, वह घातक बम की सामग्री नहीं है. इसके बावजूद इस घटना को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










