22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ??????? ??????? ??? ?????? ?????????? ?? ????? ???????

ओके :: क्रीड़ा महोत्सव में वनवासी खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभाफोटो संजीव के फोल्डर में -केके स्टेडियम में हुआ 10 से अधिक खेलों का आयोजन-चयनित खिलाड़ी बोकोरो में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सासंवाददाता, देवघरगिरि वनवासी कल्याण परिषद के तत्वावधान में केके स्टेडियम में गिरि वनवासी क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाकर […]

ओके :: क्रीड़ा महोत्सव में वनवासी खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभाफोटो संजीव के फोल्डर में -केके स्टेडियम में हुआ 10 से अधिक खेलों का आयोजन-चयनित खिलाड़ी बोकोरो में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सासंवाददाता, देवघरगिरि वनवासी कल्याण परिषद के तत्वावधान में केके स्टेडियम में गिरि वनवासी क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बालक-बालिका तीन वर्गों की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, खो-खो, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, कबड्डी समेत 10 से अधिक खेलाें का आयोजन किया गया़ इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के एक सौ गिरि वनवासियों ने हिस्सा लिया़ प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ी बोकारो में होनेवाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले को प्रणय दत्ता, मुख्य अतिथि डा संजय कुमार, अध्यक्ष प्रदीप बाजला, डा. एनडी मिश्रा, पार्षद रीता चौरसिया, ममता गुप्ता, नवल राय, चंद्रशेखर खवाड़े, विक्रम सिंह ने मेडल देकर पुरस्कृत किया. जिलाध्यक्ष प्रदीप बाजला ने अध्यक्षीय भाषण व जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मंच संचालन घनश्याम टिबड़ेवाल ने किया़ मौके पर खेल संयोजक जीवेश कुमार, कार्यालय मंत्री कृष्णकांत राय, विक्रम कुमार सिंह, बाबू सोना श्रृंगारी, बुद्धन हेंब्रम, सुनील मिश्रा, जय कुमार मिश्रा, रामानुज कुमार, एसडी मिश्रा, राम प्रवेश सिंह आदि मौजूद थे………………………………………………………………………खेलों का परिणाम14 से अंडर 17 (बालक) 100 मीटर दौड़प्रथम-देव हांसदाद्वितीय-अभिमान मुर्मूतृतीय-सनोथ किस्कू……………………………………………………………….अंडर-14 बालक 100 मीटर दौड़प्रथम-जगन्नाथ किस्कू द्वितीय-सियाराम किस्कूतृतीय-विजय टुडू……………………………………………………………….अंडर-14 बालिका 100 मीटर दौड़प्रथम-मानती टुडूद्वितीय-अंजलि टुडूतृतीय-नेहा हांसदा……………………………………………………………….14 से अंडर-17 बालक 100 मीटर दौड़प्रथम-सूरज सोरेनद्वितीय-बाबूधन हांसदा तृतीय-सनोज कुमार……………………………………………………………….14 से अंडर-17 बालिका 100 मीटर दौड़प्रथम-बसंती मुर्मूद्वितीय-मिसमी टुडूतृतीय-रानी हेंब्रम……………………………………………………………….अंडर-14 बालक लंबी कूदप्रथम-सीता राम किस्कूद्वितीय-पंकज हांसदातृतीय-विजय ……………………………………………………………….अंडर-14 बालिका लंबी कूदप्रथम-मानती टुडूद्वितीय-आरती टुडूतृतीय-बसंती मुर्मू……………………………………………………………….14 से अंडर-17 बालक लंबी कूदप्रथम-सूरज सोरेनद्वितीय-उपेंद्र मुर्मूतृतीय-विशु बेसरा……………………………………………………………….17 से अंडर-30 बालक लंबी कूद प्रथम-देव हांसदाद्वितीय-विनोद हेंब्रमतृतीय-विजय हेंब्रम……………………………………………………………….17 से अंडर-30 बालिका गोला फेंकप्रथम-अनिता टुडूद्वितीय-सावित्री मरांडीतृतीय-उर्मिला सोरेन……………………………………………………………….14 से अंडर-17 बालक चार सौ मीटर दौड़प्रथम-जीत लाल मरांडीद्वितीय-रवि टुडूतृतीय-विशु बेसरा……………………………………………………………….14 से अंडर-17 बालिका चार सौ मीटर दौड़प्रथम-सावित्री मरांडीद्वितीय-उर्मिला सोरेनतृतीय-सुमंती कुमारी……………………………………………………………….17 से अंडर-30 बालक 800 मीटर दौड़प्रथम-हेम लाल टुडूद्वितीय-अनंत सोरेनतृतीय-सनोत कुमार……………………………………………………………….17 से अंडर-30 बालक पांच हजार मीटर दौड़प्रथम-राज किशोर सोरेन द्वितीय-सनोत कुमारतृतीय-पिंटू हेंब्रम……………………………………………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें