22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ????? ?? 29 ??????????? ?? ???? ???????

पहले चरण के नामांकन का अंतिम दिन जिला परिषद के 29 अभ्यर्थियों ने किया नामांकनसर्वाधिक देवीपुर प्रखंड से 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल कियासंवाददाता, देवघर पंचायत प्रशिक्षण संस्थान (जसीडीह) में जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामंकन अंतिम दिन सर्वाधिक 29 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें 13 महिलाएं शामिल है. सर्वाधिक देवीपुर […]

पहले चरण के नामांकन का अंतिम दिन जिला परिषद के 29 अभ्यर्थियों ने किया नामांकनसर्वाधिक देवीपुर प्रखंड से 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल कियासंवाददाता, देवघर पंचायत प्रशिक्षण संस्थान (जसीडीह) में जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामंकन अंतिम दिन सर्वाधिक 29 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें 13 महिलाएं शामिल है. सर्वाधिक देवीपुर प्रखंड से 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने वालों में निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी भी शामिल थीं. पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि होने की वजह से अभ्यर्थी की काफी भीड़ देखी गयी. अभ्यर्थी गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. वहीं पीटीआइ परिसर से बाहर निकलते हुए समर्थक गुलाल-अबीर भी उड़ा रहे थे. देवघर प्रखंड भाग संख्या (01)- नंदकिशोर मिर्धा, गोविंद दास व सुभाष कुमार दास भाग संख्या (02)- सुनिता देवी, बबिता देवी, ललिता देवी व देवकी देवी भाग संख्या (03)- बेनी यादव, शुकदेव मंडल व महेंद्र यादवमोहनपुर प्रखंड भाग संख्या(04)- शकुंतला देवी, सुमन देवी व मंजु देवी भाग संख्या(05)- मधुबाला देवी भाग संख्या(06)- किरण कुमारी, प्रमिला देवी देवीपुर प्रखंडभाग संख्या (11)- अनूप सिन्हा, मो मुमताज आलम, तेजनारायण वर्मा, रेणु देवी , मथुरा प्रसाद राय, अजय सिन्हा, शांति देवी, दिलीप कुमार झा व एतराम अंसारी़ भाग संख्या (12)- महेंद्र यादव, मो सनाउल अंसारी, कविता देवी, रमेश यादव, संजीव कुमार व कामेश्वर मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें