हावड़ा-नौतनवा व हावड़ा-रक्सौल के बीचचलेगी जनसाधारण छठ पूजा स्पेशल ट्रेन प्रतिनिधि, जसीडीह रेल प्रशासन ने छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए -03067 अप व 03068 डाउन हावड़ा-नौतनवा साप्ताहिक जनसाधारण स्पेशल एवं 03041 अप व 03042 डाउन हावड़ा-रक्सौल जनसाधारण छठ पूजा स्पेशल गाड़ी चलायेगी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 03067 हावड़ा-नौतनवा साप्ताहिक जनसाणारण स्पेशल हावड़ा से एक नवंबर, आठ नवंबर,15 नवंबर,22 नवंबर और 29 नवंबर को हावड़ा स्टेशन से 22.50 बजे खुलेगी और नौतनवा स्टेशन -22.30 बजे पहुंचेगी. जबकि 03068 डाउन नौतनवा स्टेशन से दो, नौ, 16 ,23 एवं 30 नवंबर -15 को 23.45 बजे खुलेगी और हावड़ा स्टेशन 20.15 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन बैंडेल, बर्द्धवान, दुर्गापुर, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह,झाझा बरौनी, मुजफ्फरपुर,हाजीपुर, सोनपुर,छपरा, सीवान,भटनी,देवरिया सदर एवं आनंद नगर स्टेशनों पर भी रूकेगी. वहीं 03041 अप हावड़ा-रक्सौल जनसाणारण छठ पूजा स्पेशल- 12,19 एवं 26 नवंबर-15 को हावड़ा स्टेशन से 22.50 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 16.05 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी. जबकि 03042 डाउन रक्सौल स्टेशन से 13,20 एवं 27 नवंबर को 19.45 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 12.15 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन बैंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह,झाझा, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, कमतौल,जनकपुर रोड,सीतामढ़ी और बैरागनिया स्टेशनों पर रूकेगी.
BREAKING NEWS
????? ???????? ?? ???? ?????? ?????
हावड़ा-नौतनवा व हावड़ा-रक्सौल के बीचचलेगी जनसाधारण छठ पूजा स्पेशल ट्रेन प्रतिनिधि, जसीडीह रेल प्रशासन ने छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए -03067 अप व 03068 डाउन हावड़ा-नौतनवा साप्ताहिक जनसाधारण स्पेशल एवं 03041 अप व 03042 डाउन हावड़ा-रक्सौल जनसाधारण छठ पूजा स्पेशल गाड़ी चलायेगी. रेलवे से मिली जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement