ओके :: पंचायत प्रतिनिधि चुनने के प्रति महिलायें दिख रही सजगत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड की आधी आबादी की वोटर जागरूक हो गयी हैं. उनकी नजर में पंचायत प्रतिनिधि कर्मनिष्ठ, ईमानदार, शिक्षित होना चाहिए. पंचायत चुनाव में प्रतिनिध चुनने के प्रति महिलाएं सजग दिखती हैं. वे स्वच्छ छवि के लोगों को मौका देने की बात कहती है. कैसा हो पंचायत प्रतिनिधि इस पर प्रभात खबर ने महिलाओं की राय ली है. आरती देवी ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जन प्रतिनिधि स्वच्छ, ईमानदार, नेक एवं शिक्षित के साथ चरित्रवान होना चाहिए. बिना भेदभाव के विकास करनेवाला प्रतिनिध चाहिए.आशा देवी ने कहा पंचायत प्रतिनिधि को कर्त्तव्यनिष्ठ के साथ शिक्षित होना जरूरी है. ईमानदारी के साथ सबका साथ लेकर सबका विकास करनेवाला व्यक्तित्व होनी चाहिए.बीपी कुमारी ने कहा जन प्रतिनिधि को उच्च शिक्षाधारी होना चाहिए. जनभवना व जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं को निपटानेवाला ईमानदार छवि वाला होना चाहिए. कलावती देवी ने कहा जन प्रतिनिधि को शिक्षित, नेक, चरित्रवान के साथ इमानदारी से कार्य करने वाला हो. जनता के हर सुख-दु:ख में भागीदार रहनेवाला व्यक्तित्व होनी चाहिए.नुरी परवीन ने कहा जन प्रतिनिधि को शिक्षित होना अनिवार्य है. इमानदारी से कार्य करनेवाला के साथ कर्तव्यनिष्ठ हो, जो विकास को धरातल पर उतार सके.सुनिता कुमारी ने कहा जन भावना से सरोकार रखनेवाला जनप्रतिनिधि होना चाहिए. विकास कार्य को अंजाम देने के लिए शिक्षित होना जरूरी है, जो जनता के हित को सर्वोपरि समझे.ममता देवी ने कहा जनप्रतिनिधि पांच साल के लिए चुनते हैं. उन्हें स्वच्छ छवी के साथ इमानदार एवं शिक्षित होना जरूरी है. जनता की भावना का कद्र करनेवाला हो.उषा सिंह ने कहा पंचायत एवं गांव के विकास के लिए शिक्षित, कर्मठ, नेक एवं स्वच्छ चरित्र वाला प्रतिनिधि चुनना चाहिए. सरकारी योजना से भ्रष्टाचार समाप्त होनी चाहिए.रेखा सिंह ने कहा हम जिसे पांच साल की बागडोर देते हैं. उन्हें शिक्षित, कर्मठ, इमानदार स्वच्छ छवी वाला होना चाहिए, जो जनता के दर्द को समझ सके.
BREAKING NEWS
??? :: ?????? ????????? ????? ?? ????? ???????? ??? ??? ???
ओके :: पंचायत प्रतिनिधि चुनने के प्रति महिलायें दिख रही सजगत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड की आधी आबादी की वोटर जागरूक हो गयी हैं. उनकी नजर में पंचायत प्रतिनिधि कर्मनिष्ठ, ईमानदार, शिक्षित होना चाहिए. पंचायत चुनाव में प्रतिनिध चुनने के प्रति महिलाएं सजग दिखती हैं. वे स्वच्छ छवि के लोगों को मौका देने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement