22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ?? ??? ????????? ?????? ????

नामांकन के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी फोटो संख्या-10मधुपुर. मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए प्रखंड कार्यालय में नामांकन होगा. इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुखिया पद के नामांकन के लिए एक टेबुल बनाया गया है. जिसमें निवार्ची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी संजय कुमार प्रसाद, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी व […]

नामांकन के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी फोटो संख्या-10मधुपुर. मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए प्रखंड कार्यालय में नामांकन होगा. इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुखिया पद के नामांकन के लिए एक टेबुल बनाया गया है. जिसमें निवार्ची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी संजय कुमार प्रसाद, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी व सहायक निवार्ची पदाधिकारी सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिव दयाल चौधरी होंगे. जबकि वार्ड सदस्य के नामांकन के लिए सात टेबुल बनाया गया है. प्रत्येक टेबुल पर 3-3 पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. जिसके लिए निवार्ची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी रहेंगे. वहीं सहायक निवार्ची पदाधिकारी सह सांख्यकी पदाधिकारी विमल कुमार राउत व सहायक निवार्ची पदाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी श्रीराम शंकर भी मौजूद रहेंगे. टेबुल संख्या-1 में बुढैई, पथलजोर व जाभागुढी, टेबुल संख्या-2 सिकटिया, दारवे, घरघरजोरी, टेबुल संख्या-3 में धमनी, सुग्गापहाडी टू व उदयपुरा, टेबुल संख्या-4 में पटवाबाद, बडा नारायणपुर व दलहा, टेबुल संख्या-5 में गडिया, भेडवा व पसिया, टेबुल संख्या-6 में चरपा, मिसरना व साप्तर, टेबुल संख्या-7 में गोविंदपुर, गोनैया एवं जमनी का प्रपत्र लिया जाएगा. वहीं पंसस के लिए करौं व मधुपुर के लिए निवार्ची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में प्रपत्र लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें