देवघर: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, विधायक प्रदीप यादव व नेता संतोष पासवान का अदालत द्वारा बंध पत्र खंडित कर दिया गया और वारंट जारी करने का आदेश दिया गया. पूर्व से तीनाें आरोपितों को कोर्ट में सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया था, लेकिन लगातार कई तिथियों से हाजिर नहीं होने के चलते न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गयी है.
यह आदेश न्यायिक दंडाधिकारी सह अवर न्यायाधीश दो अजय कुमार सिंह की अदालत द्वारा दिया गया है. मामला आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का है और केस अभियोग के सारांश के लिए रखा गया था. लगातार कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं होने से उक्त आदेश दिया गया है.
लोकसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति के स्टीकर व पोस्टर लगाने का यह मामला है जिसका ट्रायल चल रहा है. देवघर प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ के बयान पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है. पूर्व से 16 अक्तूबर को मुकदमा सुनवाई व एक्वीजीशन एक्सपलनेशन के लिए रखा गया था.
10 लोगों पर प्राथमिकी, जसीडीह. बिजली चोरी के आरोप में जसीडीह थाना में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बिजली विभाग ने पछियारी कोठिया व देवपुर गांव में छापेमारी कर 10 लोगों को एलटी तार में टोका लगा कर बिजली चोरी करते पाया गया. इसके बाद पछियारी कोठिया के प्रमोद यादव, विष्णु यादव, मनोहर दूबे, अनिल दूबे, गोपाल दूबे, देवनारायण दूबे, मनोज यादव, बिनोद यादव, बलदेव दास समेत अन्य पर मामला दर्ज कराया गया.