22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन से कुचलकर पैर गंवा चुकी रुना को नहीं मिला विकलांग पेंशन

देवघर :सड़क दुर्घटना में अपने पैर का नीचा हिस्सा गंवा चुकी कुंडा थाना के बेला गांव निवासी मैनेजर गोस्वामी की सात वर्षीय पुत्री रुना कुमारी पिछले दो माह से विकालांग पेंशन के लिए चक्कर लगा रही है. सात माई को चांदडीह-मधुपुर रोड में सड़क पार करने के दौरान पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र […]

देवघर :सड़क दुर्घटना में अपने पैर का नीचा हिस्सा गंवा चुकी कुंडा थाना के बेला गांव निवासी मैनेजर गोस्वामी की सात वर्षीय पुत्री रुना कुमारी पिछले दो माह से विकालांग पेंशन के लिए चक्कर लगा रही है.
सात माई को चांदडीह-मधुपुर रोड में सड़क पार करने के दौरान पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीज अंसारी की वाहन से रुना का पैर कुचला गया था. इस मामले में हफीज अंसारी पर कुंडा थाना में कांड संख्या 310 में धारा 279, 337 व 338 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. दुर्घटना में बुरी तरह कुचल चुका रुना के पैर के नीचले हिस्से को काटना पड़ा. घटना के दौरान पूर्व मंत्री के पुत्र द्वारा रुना का इलाज समेत मुआवजा का आश्वासन दिया गया, साथ ही श्रम मंत्री राज पलिवार भी रुना से मिलने उनके घर गये व सीओ को जल्द विकलांग पेंशन की स्वीकृति देने का निर्देश दिया था.
लेकिन आज तक रुना को विकलांग पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया. मंगलवार को गौरीपुर पंचायत की मुखिया संतोषी शर्मा के साथ रुना व उनके माता-पिता डीसी से मिलकर पेंशन की स्वीकृति देने की मांग करने पहुंचे थे. लेकिन मंगलवार को डीसी से भेंट नहीं हो पायी. पिता मैनेजर गोस्वामी ने कहा कि उनकी छह पुत्री है. रुना सबसे छोटी है. वे गरीब किसान हैं. अभी भी रुना की दवा में प्रत्येक माह दो हजार रुपये खर्च हो रहा है. लेकिन कहीं से भी कोई सुविधा नहीं मिली. दो माह से सभी कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं. अगर 400 रुपया प्रतिमाह पेंशन मिल जाये तो दवा के लिए थोड़ी राहत मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें