एक-दो रिचार्ज व मोबाइल दुकानदारों को नगर थाना लाकर पूछताछ की गयी. बावजूद देर शाम तक उनलोगों के हाथ कोई सफलता नहीं लग पायी है. रविवार दिनभर सादे लिबास में कई बार हजारीबाग पुलिस टीम ने आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश की किंतु सफल नहीं हो सके.
रविवार रात में भी नगर थाने के सहयोग से हजारीबाग पुलिस टीम की छापेमारी जारी है. उधर हजारीबाग प्रभात खबर टीम के अनुसार छापेमारी टीम में सदर अंचल इंस्पेक्टर राजीव सिन्हा समेत कटकमसांडी थाने के एसआइ सुमन कुमार के अलावा एक अन्य एसआइ व दो पुलिसकर्मी शामिल हैं. मामला एटीएम से हुई फर्जी निकासी से जुड़ा है. दो दिन पूर्व फर्जी निकासी मामले में एक युवक को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उससे मिले सुराग के आधार पर ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु हजारीबाग पुलिस की छापेमारी टीम देवघर भेजी गयी है. छापेमारी के संबंध में पूछने पर हजारीबाग से पहुंची पुलिस टीम के किसी अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. शनिवार देर रात से ही हजारीबाग पुलिस की छापेमारी टीम देवघर में कैंप कर रही है. हालांकि इस संबंध में नगर पुलिस ने भी किसी तरह की जानकारी देने से इनकार किया है.