12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में गूंजा बाबा नाम केवलम

निकली भव्य शोभा यात्रा आनंदमार्गियों की उमड़ी भीड़ देवघर कॉलेज का पंडाल पटा देवघर : आनंद मार्ग प्रचारक संघ देवघर जिला शाखा के तत्वावधान में स्थानीय देवघर काॅलेज परिसर में दो दिवसीय धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी अखंड जाप, प्रचवन, सांस्कृतिक आदि कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन […]

निकली भव्य शोभा यात्रा
आनंदमार्गियों की उमड़ी भीड़
देवघर कॉलेज का पंडाल पटा
देवघर : आनंद मार्ग प्रचारक संघ देवघर जिला शाखा के तत्वावधान में स्थानीय देवघर काॅलेज परिसर में दो दिवसीय धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी अखंड जाप, प्रचवन, सांस्कृतिक आदि कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है़ इसमें देश-विदेश से 15000 से अधिक आनंद मार्गी शामिल हुए़ इससे पूरा कॉलेज परिसर लोगों से पट गया़ वहां पैर रखने तक की जगह मुश्किल से मिल रही थी़
शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: पांच बजे पांचजन्य के साथ हुआ़ इसके उपरांत आनंद मार्ग के श्रद्धेय पुरोधा प्रमुख विश्वदेवानंद अवधूत का प्रवचन-कार्यक्रम हुआ़ इसके साथ ही भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी़ बाबा नाम केवलम, मानव-मानव एक है, मानव का धर्म एक है, जात-पात की करो विदाई, मानव-मानव भाई-भाई, विश्व के नैतिकवादियों एक हो, विश्व बंधुत्व कायम हो, आदि के गगनभेदी नारे से पूरा शहर गूंज उठा़ यह देवघर काॅलेज से निकल कर कॉलेज रोड, पतंजलि कार्यालय, हदहदिया पुल, सरकारी बस डिपो, टावर चौक, कचहरी रोड, बरमसिया आदि का भ्रमण करते हुए पुन: देवघर कॉलेज परिसर में पूरा हुआ.
दो किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए़ इसे सफल बनाने में आचार्य भवानंद अवधूत, आचार्य नवारुनानंद अवधूत, डाएसएन तिवारी, किशोर कुमार, शत्रुघ्न कुमार, अजय कुमार, जगदीश कुमार, विकास कुमार, बमबम देव, हरेराम, सुरेंद्रकुमार, सत्याश्रयानंद अवधूत, विकास , जयकांत कुमार, अरुण कुमार, केके मंडल, सूर्यकांत कुमार, मणिकांत कुमार, अधीर कुमार, रंजन कुमार, उमाकांत कुमार, शिव प्रसाद, रामाकांत कुमार, आशुतोष कुमार, सत्य नारायण, कुंदन कुमार, छबिल कुमार, राजेंद्र कुमार, आनंद कुमार, डा केसी देव, विभुति कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, नवल कुमार, सचिन कुमार, प्रकाश सिंह, अशोक कुमार, कोणार्क कुमार, प्रीति दीदी, कंचन दीदी, नीलम दीदी, उर्मिला दीदी, आनंद स्मिता दीदी, सीमा दीदी, रौशन दीदी, गीता देवी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी़
आचार्य विश्वदेवानंद आचार्य ने प्रथम चरण के प्रवचन में धर्म साधना विषय पर प्रकाश डाला़ उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन अत्यंत दुर्लभ है़
करोड़ो जन्मों के बाद मानव जीवन प्राप्त हाेता है़ पुराणों के हवाले से कहा कि जड़ जीवन में 20 लाख योनियां, जलीय जीवन में नाै लाख योनियां, कृमि में 11 लाख योनियां, पक्षी में 10 लाख योनियां, पशु में 30 लाख योनियां, बानर नार में चार लाख योनियों से गुजरने के बाद मनुष्य तन प्राप्त होता है़ केवल मनुष्य जीवन में ही साधना कर मोक्ष प्राप्त कर सकता है़ इसलिए मानव जीवन विशिष्ट है़ शिव-पार्वती संवाद, बालक ध्रुव कथा आदि पर भी प्रकाश डाला़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel