17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुद्रा योजना में देवघर लक्ष्य से आगे

देवघर: डीसी अरवा राजकमल ने समाहरणालय में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान विभिन्न बैंकों से पूरी जानकारी लेने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक के संबंध में डीसी ने बताया कि देवघर जिले में संताल में सर्वाधिक 3427 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. जबकि देवघर जिले का लक्ष्य 3025 आवेदन ही […]

देवघर: डीसी अरवा राजकमल ने समाहरणालय में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान विभिन्न बैंकों से पूरी जानकारी लेने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक के संबंध में डीसी ने बताया कि देवघर जिले में संताल में सर्वाधिक 3427 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. जबकि देवघर जिले का लक्ष्य 3025 आवेदन ही था.

इस योजना के तहत 28 करोड़ का ऋण सिर्फ देवघर जिले के लाभुक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पायेंगे. जिले को पांच करोड़ का ऋण वितरण करना ही लक्ष्य दिया गया गया था.

बैठक में सभी बैंकों से डिटेल्स लेकर सभी आवेदन को फाइनल कर दिया गया है. लाभुकों को भी सूचित कर दिया गया है. सभी को दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को मुद्रा योजना की झारखंड में लांचिंग के दौरान ऋण प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री दो अक्तूबर को पूरे संताल में 200 करोड़ का ऋण वितरण करेंगे. इसके लिए देवघर जिला पूरी तरह तैयार है. बैठक में एलडीएम डीएल राम, डीडीसी मीना ठाकुर सहित सभी बैंकों के प्रबंधक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें