इस योजना के तहत 28 करोड़ का ऋण सिर्फ देवघर जिले के लाभुक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पायेंगे. जिले को पांच करोड़ का ऋण वितरण करना ही लक्ष्य दिया गया गया था.
बैठक में सभी बैंकों से डिटेल्स लेकर सभी आवेदन को फाइनल कर दिया गया है. लाभुकों को भी सूचित कर दिया गया है. सभी को दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को मुद्रा योजना की झारखंड में लांचिंग के दौरान ऋण प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री दो अक्तूबर को पूरे संताल में 200 करोड़ का ऋण वितरण करेंगे. इसके लिए देवघर जिला पूरी तरह तैयार है. बैठक में एलडीएम डीएल राम, डीडीसी मीना ठाकुर सहित सभी बैंकों के प्रबंधक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.