प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने शत-प्रतिशत शरीर झुलसने की बात कहते हुए बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया था.
रात में ही पुलिस को दिये बयान में शीला ने कहा था कि उसके पति गोविंद यादव ने मारपीट कर केरोसीन छिड़क कर शरीर में आग लगा दी. जब वह बुरी तरह जलने लगी तो गोतनी गुड़िया देवी समेत अन्य लोगों ने पहुंच कर बचाव किया व उसके भाई को खबर दी. सूचना मिलते ही पुरनदाहा कमलकोठी मुहल्ले से उसके भाई राजेश पहुंचा व गाड़ी से सदर अस्पताल लाया. शीला के बयान को नगर पुलिस ने कुंडा थाने में भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक कुंडा पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.