22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों ने ठप रखी कोयले की ढुलाई, की ई-ऑक्सन की मांग

चितरा. एस पी माइंस चितरा कोलियरी के कैजुअल मजदुरों ने ई-ऑक्सन के तहत लोकल सेल हेतु कोयला बिक्री की मांग को लेकर लगभग 6 घंटे तक कोयला की ढुलाई पूरी तरह बाधित कर दी. बाद में कोलियरी महाप्रबंधक युनूस अंसारी के द्वारा पूर्व स्पीकर सह झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव शशांक शेखर भोक्ता के […]

चितरा. एस पी माइंस चितरा कोलियरी के कैजुअल मजदुरों ने ई-ऑक्सन के तहत लोकल सेल हेतु कोयला बिक्री की मांग को लेकर लगभग 6 घंटे तक कोयला की ढुलाई पूरी तरह बाधित कर दी. बाद में कोलियरी महाप्रबंधक युनूस अंसारी के द्वारा पूर्व स्पीकर सह झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव शशांक शेखर भोक्ता के समक्ष लिखित आश्वासन देने के बाद पुन: कोयले की ढुलाई आरंभ हुई.इस संंबंध में मजदूर नेता मुन्ना मिश्रा, जगेश्वर रजक, प्रकाश यादव, जुगनू यादव, संतलाल रजक आदि ने बताया कि अगर एक महीना के अंदर लोकल सेल चालू नहीं किया जाता है तो कैजुअल मजदूर डंपरों में कोयला लोड कर जीवनयापन करेंगे. ऐसा आश्वासन हम लोगों को कोलियरी के महाप्रबंधक ने दिया है.

इसके बाद हम लोग कोयला ढुलाई चालू करने पर राजी हुए. मालूम हो कि कोलियरी प्रबंधन के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया है कि एक महीने तक चितरा कोलियरी की दोनों यूनिटों मेें लोडरों को 40 गाडि़यां तक लोड करने के लिए दी जायेगी. ई-ऑक्सन की प्रक्रिया के बाद सभी लोडर पूर्ववत हो जायेंगे. इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, राममोहन चौधरी, रवि सिंह, पप्पू सिंह, ललित मिश्रा, सतीश सिंह, संजय मिश्रा, प्रशांत दत्ता, जगन्नाथ यादव, श्याम सुन्दर राय, नेपाल राय, दया राय, प्रधान दास, ईस्लाम मियां, दशरथ यादव, भागीरथ यादव, पिंटू पाल, काजल अड्डी, जिया महतो, रमेश महतो, गोवर्धन रजक, संतोषी रजक समेत बड़ी संख्या कोयला व्यवसायी व मजदूर मौजूद थे.

क्या कहतें हैं पूर्व स्पीकर
इस संंबंध में पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि मजदूरों की चट्टानी एकता की जीत हुई. एक महीने तक मजदूरांे को काम की कोई कमी होने नहीं दी जायेगी. ई ऑक्सन प्रक्रिया बहाल होने के बाद सभी मजदूरों को पूर्व तरह काम मिलता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें