देवघर: बुधवार को जिला परिषद कार्यालय में सत्संग के समीप जिला परिषद परिसर में नव निर्मित दुकानों की नीलामी जिप अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुई. नीलामी में कुल आठ लोग शामिल हुए व दुकानों की बंदोबस्ती हुई. इसमें संजय कुमार, बबिता कुमारी, जीतेंद्र वर्मा, दीपक त्रिवेदी, विजय कुमार वर्मा, पंचम कुमार मिश्रा, अरुण कुमार व रेखा मिश्रा के नाम से दुकानों की नीलामी हुई. सभी सत्संग के आसपास के ही रहने वाले हैं. प्रत्येक दुकान की तीन वर्षों के लिए जमा राशि 1.80 लाख रुपये है व इसका मासिक किराया 2050 रुपये है.
पहले दिन दुकानों की नीलामी में जिला परिषद को 14़ 40 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. पहले दिन जिला परिषद के शेष अन्य दुकानों व हॉल की नीलामी में एक भी आवेदन नहीं आने से नीलामी पूरी नहीं हो पायी. साथ ही सारठ के दुकान व घोरमारा विवाह भवन में भी एक भी आवेदन नहीं आने से नीलामी नहीं की जा सकी. जल्द ही अगली तिथि तय की जायेगी. इस मौके पर जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता जय प्रकाश सिंह,एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता मदन मुरारी प्रसाद समेत नगर निगम के अभियंता थे.