देवघर: परम पूज्य श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 126वां जन्म महामहोत्सव बुधवार को है. इस अवसर पर सत्संग में दो दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्ना मुहूर्त में वेद मांग्लिक से होगा. इसके साथ ही नहवत कार्यक्रम होगा. उसके समापन होते ही उषा कीर्तन होगा. इसमें कीर्तन करते हुए सत्संग नगर का भ्रमण किया जायेगा. सुबह 05:36 में ठाकुर बाड़ी में सामूहिक प्रार्थना, ठाकुर वाणी पाठ व अर्धाजलि सह प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सुबह 7:30 बजे वेद भवन में विश्व शांति कामना हेतु स्वतयय महायज्ञ एवं विभिन्न ग्रंथों का पाठ किया जायेगा.
सुबह 8:55 में नाम जप, तत्पश्चात गुरु ग्रंथ साहिब एवं ठाकुर ग्रंथों का पाठ किया जायेगा. सुबह नौ बजे शुभ जन्मोत्सव का उदबोधन किया जायेगा. इसके उपरांत सत्संग सम्मेलन किया जायेगा. इसके साथ ही आनंद बाजार शुरू होगा. इस बार 24 परगना को आनंद बाजार सेवा का मौका मिला है. दोपहर बाद 2:30 बजे उत्सव मंडप में मातृ सम्मेलन का आयोजन जायेगा.