22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर की हत्या को लेकर बवाल

देवघर: दीपक धपरा की हत्या कर उसे आत्महत्या का दिखाने का मामला बताते हुए आक्रोशित परिजनों, संबंधियों व मुहल्ले के लोगों ने मिल कर शव के साथ मीना बाजार फव्वारा चौक के समीप करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोग आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई किये जाने की मांग […]

देवघर: दीपक धपरा की हत्या कर उसे आत्महत्या का दिखाने का मामला बताते हुए आक्रोशित परिजनों, संबंधियों व मुहल्ले के लोगों ने मिल कर शव के साथ मीना बाजार फव्वारा चौक के समीप करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोग आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे थे. जाम करीब एक बजे से शुरू हुआ. मृतक के परिजन व मुहल्ले के बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं समेत घर की सभी सदस्य सड़क पर उतर आये. जाम के दौरान आक्रोशित लोगों ने खूब उत्पात मचाया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनी रही.

फव्वारा चौक को लक्ष्मी मार्केट मोड़ के समीप मुख्य पथ पर बांस-बल्ला, बेंच, चौकी व रिक्शा आदि खड़ा कर जाम कर दिया गया. वहीं नटराज विहार गेट के सामने भी दूसरी तरफ की सड़क पर बांस लगा कर जाम किया गया था. आगे प्राइवेट बस स्टैंड गेट पर एक बस को ही जबरन बीच सड़क पर लगवा दिया गया था. जाम कर रहे लोग पुलिस का नाम लेकर गाली-ग्लौज भी कर रहे थे. जाम इस कदर था कि साइकिल से आ रहे छात्रों को भी जाने नहीं दिया जा रहा था.

अगर कोई बल पूर्वक सड़क पार भी करना चाहते थे तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था. जाम में शामिल लोगों द्वारा पथराव का प्रयास किया गया. वहीं सड़क पर टायर जला कर भी विरोध जताया गया. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी एसआइ दिलीप दास सहित एएसआइ बीके मंडल, श्रीकांत वाजपेयी, बीडी प्रसाद समेत मेयर समर्थक बमबम झा, प्राइवेट बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा व कुमार रवि समेत अन्य ने जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, किंतु वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए. करीब ढ़ाइे बजे थाना प्रभारी श्यामकिशोर महतो सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और साक्ष्य मिलते ही शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके दो घंटे बाद करीब तीन बजे उक्त मार्ग पर जाम खत्म हुआ.

पिता ने दर्ज करायी दीपक के हत्या की प्राथमिकी
स्टेडियम के पीछे गली निवासी सूरज धपरा के आवेदन पर उसके पुत्र दीपक धपरा की हत्या की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी. जिक्र है कि पुत्र की हत्या कर लाश को टांग दिया गया था. उनके 13 वर्षीय पुत्र दीपक सोमवार की दोपहर तीन बजे से गायब था. खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल रहा था. शाम में करीब छह बजे जेके एकेडमी स्कूल के पास हो-हल्ला हो रहा था. पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी. पता चला दिनबंधु वर्णवाल के घर में पुत्र की हत्या कर लाश टांग दिया गया था. मेरे पहुंचने पर पुलिस द्वारा लाश को थाना लाया गया. उम्मीद है कि पुत्र की हत्या कर आत्महत्या का रुप दिया गया था. किस परिस्थिति में दीपक की हत्या हुई, इसकी जांच कर दिनबंधु वर्णवाल के खिलाफ कार्रवाई की जाये. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 786/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
वाइएन सिंह रोड स्थित मकान में तोड़फोड़
वाइएन सिंह रोड स्थित जेके एकेडमी के बगल के मकान में तोड़फोड़ कर जम कर रोड़ेबाजी की गयी. मकान की दीवार पर ईंट के अंश लगे हैं. वहीं सीढ़ीयों पर भी ईंट भर गया है. आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दर्जनों की संख्या में पहुंचे आक्रोशित महिला, पुरुषों व बच्चों ने मिल कर उक्त मकान के गेट को तोड़ दिया. इसके बाद वे लोग मकान के अंदर घुस रहे थे. इससे पहले अहले सुबह करीब छह बजे ही उक्त मकान को आक्रोशित लोगों ने घेर कर रोड़ेबाजी शुरु की थी. इसकी सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो वे लोग भाग गये. फिर दोपहर में आकर उनलोगों ने न सिर्फ तोड़फोड़ किया बल्कि घर के अंदर घुस कर सामान की क्षति पहुंचायी. यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि उक्त मकान के अंदर से उनलोगों ने कुछ सामान भी गायब किये हैं. इस संबंध में उक्त घर में किराये पर रहने वाली एक महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने की तैयारी चल रही है.
उक्त मकान के खिड़की के फंदे से टंगी मिली थी लाश: सोमवार को उक्त मकान के ही पीछे की खिड़की के ग्रील में कार्टून पैक करने वाली प्लास्टिक रस्सी के सहारे के फंदे में ही दीपक की झूलती लाश पुलिस ने बरामद कर थाना लाया था. मौके पर से उसकी हवाई चप्पल आदि भी पुलिस ने बरामद की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें