उन्होंने कहा कि देवा की पत्नी साथ में है. गुरुवार को ट्रेन पकड़ने देवा कुमार अपनी पत्नी के साथ प्लेटफार्म नंबर दो पर बैठा था. इसी दौरान अचानक बेहोश हो गया. इसके बाद बेहोश कांवरिया की ईलाज के लिए पहल शुरू कर दी गयी.
Advertisement
स्टेशन में मिला बेहोश कांवरिया जीआरपी ने पहुंचाया अस्पताल
जसीडीह: जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गुरूवार की रात एक कांवरिया बेहोशी की हालता मिला. सूचना पाकर जीआरपी जसीडीह पुलिस इंस्पेक्टर फोजैल अहमद मौके पर पहुंचे. इसके बाद बेहोश कांवरिया को प्लेटफाॅर्म नंबर चार के स्वास्थ्य शिविर लाया गया. जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने कांवरिया का प्राथमिक उपचार के बाद देवघर अस्पताल भेज दिया. […]
जसीडीह: जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गुरूवार की रात एक कांवरिया बेहोशी की हालता मिला. सूचना पाकर जीआरपी जसीडीह पुलिस इंस्पेक्टर फोजैल अहमद मौके पर पहुंचे. इसके बाद बेहोश कांवरिया को प्लेटफाॅर्म नंबर चार के स्वास्थ्य शिविर लाया गया.
जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने कांवरिया का प्राथमिक उपचार के बाद देवघर अस्पताल भेज दिया. लेकिन एंबुलेंस के चालक अपने ड्यूटी से गायब मिला. तब इंस्पेक्टर ने जीआरपी जसीडीह थाना के वाहन से कांवरिया को देवघर अस्पताल लेकर आये. कांवरिया का नाम देवा कुमार है, जो बिहार के गया जिला अंतर्गत डोभी गांव का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement