देवघर/बासुकिनाथ : मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को बाबाधाम पहुंचे और उन्होंने अरघा सिस्टम से जलार्पण किया. देवघर के बाद वे बासुकिनाथ धाम गये और वहां भी पूजा-अर्चना कर झारखंड के विकास की कामना की. देवघर में पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं.
इस दिशा में सरकार ने वृहत योजना के तहत काम शुरू कर दिया है. पर्यटन विकास से ही झारखंड की तसवीर बदलेगी. उन्होंने कहा कि मेगा टूरिस्ट डेस्टिनेशन को डेवलप करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार मिलकर काम करेगी. बाबाधाम, बासुकिनाथधाम, तारापीठ, मलूटी, बटेश्वर स्थान सहित बिहार के कुछ पर्यटन स्थलों को मिलाकर जो टूरिस्ट सर्किट बनी है, उसे जल्द धरातल पर उतारेंगे.
विकास के प्रति गंभीर है सरकार : मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की कृपा से ही झारखंड में स्थायी और बहुमत की सरकार बनी है. विकास की कुछ योजनाएं लंबित हैं. देरी हो रही है. सरकार इसे गंभीरता से पूरा करायेगी. सरकार की सोच में कोई कमी नहीं है.
व्यवस्था को ठीक करने में समय लग रहा है. देवघर में क्यू कॉम्प्लेक्स का काम अब तक शुरू नहीं होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति ने इस योजना की आधारशिला रखी थी, इसलिए वे स्वयं इसे देखेंगे और जल्द काम शुरू करवायेंगे.
मेले के संदेश को आत्मसात कर मिल कर करना होगा काम : मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि श्रवणी मेले में सुल्तानगंज से देवघर तक सारे भेदभाव मिटाकर लोग आते हैं, उसी तरह सभी भेद-भाव मिटाकर और साथ मिलकर झारखंड के विकास के लिए काम करना होगा. श्रवणी मेला हमें भेदभाव मिटाकर आगे बढ़ने का संदेश देता है.
उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ से समाज में फैली विकृतियां बुराइयां दूर करने, आम जनता की सुख, शांति और झारखंड को विकसित करने की कामना की.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मंत्री रणधीर कुमार सिंह, विधायक नारायण दास, विधायक बादल, डीआईजी देव बिहारी शर्मा, डीसी अमीत कुमार, एसपी पी मुरुगन, डीडीसी मीना ठाकुर, एसडीओ सुधीर गुप्ता, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित कई पदाधिकारी व नेता मौजूद थे. सभी लोगों ने भी मुख्यमंत्री के साथ पूजा-अर्चना की.
