Advertisement
संयम रखें, अफवाह से बचें
देवघर : डीसी अमीत कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत में श्रवणी मेले की पूरी व्यवस्था से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि श्रवणी मेले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम हैं. पंजाब की आतंकी घटना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. अधिक मात्र में डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, बम निरोधी दस्ता, रैपिड एक्शन […]
देवघर : डीसी अमीत कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत में श्रवणी मेले की पूरी व्यवस्था से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि श्रवणी मेले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम हैं. पंजाब की आतंकी घटना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.
अधिक मात्र में डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, बम निरोधी दस्ता, रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ, जैप व जिला बल के जवानों को लगाया गया है. होटल वालों को हिदायत दी गयी है कि जो भी लोग कमरे लें, उनका आइडी प्रूफ अवश्य लें. किसी भी तरह की शंका होने पर पुलिस को सूचित करें. निकास द्वार से जलसाल प्रवेश द्वार तक रैफ के जवान तैनात रहेंगे.
इसके अलावा 50 क्लोज सर्किट कैमरे बीएड कॉलेज, नेहरू पार्क, मानसरोवर, शिवगंगा, रूट लाइनिंग व मंदिर के विभिन्न हिस्से में लगाये जा रहे हैं. मोबाइल एप्स के जरिए इस बार कुछ अफसर अपने मोबाइल पर सीसीटीवी के जरिए लाइव देख कर मॉनिटरिंग कर सकेंगे. शिवगंगा में महाजाल लगाया गया है. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए एनडीआरएफ की तैनाती है.
मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था
श्रवणी मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर किया गया है. आइओसीएल, एफसीआइ के वाहनों के आवागमन के लिए समय तय किया गया है. बस स्टैंड बाघमारा, चरकीपहाड़ी में बनाये गये हैं.
स्थानीय बसों के लिए वन-वे की व्यवस्था रहेगी. नौ जोन में ट्रैफिक को बांटा गया है. पेट्रोलिंग पार्टी ट्रैफिक नियम का अनुपालन करवायेंगे. स्थानीय वाहन चालक ट्रैफिक नियंत्रण में सहयोग करें.
देवघरवासियों व श्रद्धालुओं के लिए संदेश
डीसी अमीत कुमार ने स्थानीय लोगों और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संदेश दिया है कि श्रवणी मेला 2015 में कांवरियों के स्वागत के लिए बाबाधाम तैयार है. देवघरवासी कांवरियों की अतिथि की तरह सेवा करें. स्थानीय लोग विशेष सुविधा नहीं मांगें, विशेष सेवा दें.
अच्छी सेवा पाकर कांवरिये सुखद संदेश लेकर जायेंगे. उन्होंने रहा कि कांवरिया श्रद्धालु जो देवघर आयेंगे, उनके लिए प्रशासनिक शिविर, पुलिस शिविर, चिकित्सा शिविर, सूचना केंद्र आदि सुविधाएं रास्ते में हैं. होर्डिग के माध्यम से तमाम तरह की सूचनाएं प्रदर्शित की गयी है. इसलिए लोग अफवाह से बचें, संयम बरतें, सबको सुलभ जलार्पण का अवसर मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement