कई पैक्सों में बीमा कंपनी द्वारा मुहैया करायी गयी भुगतान राशि में कटौती कर किसानों को भुगतान की शिकायतें आ रही है. जिले भर में मात्र तीन प्रखंड सारवां (सोनारायठाढ़ी), देवीपुर व सारठ के लिए फसल बीमा की राशि को-ऑपरेटिव बैंक को प्राप्त हुई है.
तीनों प्रखंडों में कुल 3,61,52,000 रुपये प्राप्त हुआ है. इसमें सारवां-सोनारायठाढ़ी संयुक्त प्रखंड मिलकर 2,52,96,719 रुपये, देवीपुर प्रखंड में 17,37,590 रुपये व सारठ प्रखंड में 71,97,520 रुपया प्राप्त हुआ है. वित्तीय वर्ष 2012-13 का बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित भुगतान राशि सारवां-सोनारायठाढ़ी प्रखंड में 955.48 रुपया, देवीपुर में 322.85 रुपया व सारठ में 205.30 रुपया प्रति एकड़ की दर से किसानों को किया जाना है. इधर सारठ प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2013-14 में द्वितीय हरित क्रांति के तहत करायी गयी बीमा राशि में भी किसानों को उचित भुगतान पैक्सों से नहीं हो रही है. किसानों को वित्तीय वर्ष 2013-14 के फसल बीमा की निर्धारित भुगतान राशि 1200 रुपये प्रति एकड़ की दर से करने के बजाये एक हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से किया जा रहा है. किसानों को हर वर्ष फसल बीमा में नुकसान हो रहा है.