इस क्रम में अनुमंडल न्यायालय के पेशकार शंभु कुमार भी उपस्थित थे. इससे पूर्व श्रवणी मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीसी अमीत कुमार, सीइओ ए लकड़ा, एसडीओ सुधीर गुप्ता, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता आदि के साथ नेहरू पार्क, मानसिंही, बीएड कॉलेज, बरमसिया चौक, जसीडीह बस स्टैंड, चकाई मोड़, रोहिणी, कोरियासा समेत संपूर्म मेला क्षेत्र का जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिये. इस क्रम में डीसी ने शिवगंगा व मानसरोवर के समीप अस्थाई दुकानों को देख नाराजगी प्रकट की . डीसी के निर्देश के बाद समस्या के निदान के लिए सीइओ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे.
BREAKING NEWS
अस्थायी दुकानों की अनुमति पर डीसी ने जतायी नाराजगी
देवघर: देर शाम नगर निगम के सीइओ अलोइस लकड़ा अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता के साथ शिवगंगा परिसर के समीप वाले इलाके में निगम की ओर से टेंडर के जरिये अस्थायी दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति दिये जाने व इसके कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया. […]
देवघर: देर शाम नगर निगम के सीइओ अलोइस लकड़ा अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता के साथ शिवगंगा परिसर के समीप वाले इलाके में निगम की ओर से टेंडर के जरिये अस्थायी दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति दिये जाने व इसके कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया. इस क्रम में उन्होंने दुकानों को हटाये जाने संबंधी कानूनी पक्षों को जानने का प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement