Advertisement
सामाजिक विकास, एकजुटता व सहभागिता रखें कायम
अखिल भारतीय केसवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय प्रबंध समिति की हुई द्वितीय बैठक विभिन्न प्रांतों से आये अतिथियों को किया गया सम्मानित, दिया गया प्रशस्ति पत्र सामाजिक भागीदारी के लिए शिक्षा पर दिया गया विशेष बल 20 को कोलकाता में होगी अगली बैठक देवघर : अखिल भारतीय केसवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय प्रबंध समिति की […]
अखिल भारतीय केसवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय प्रबंध समिति की हुई द्वितीय बैठक
विभिन्न प्रांतों से आये अतिथियों को किया गया सम्मानित, दिया गया प्रशस्ति पत्र
सामाजिक भागीदारी के लिए शिक्षा पर दिया गया विशेष बल
20 को कोलकाता में होगी अगली बैठक
देवघर : अखिल भारतीय केसवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय प्रबंध समिति की द्वितीय बैठक केसरवानी आश्रम में हुई. इसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार वैश्य ने कहा कि सामाजिक विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है. अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं व प्रतिभाओं को हमेशा आगे बढ़ाएं.
देश की राजनीति में भागीदारी के लिए सांगठनिक मजबूती को हमेशा कायम रखें. उन्होंने कहा कि पूरे देश में महासभा के सदस्यों की आबादी सघन है जिसे जोड़ने की जरूरत है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाएं हैं जिनकी पहचान कर समृद्ध करें. श्री वैश्य ने कहा कि पुरुषोतम मास में यह कार्यक्रम हुआ जो उन्नति का परिचायक है.
उन्होंने समाज निर्माण का संकल्प फिर दोहराया. इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री हनुमान प्रसाद केशरी ने कहा कि बाबाधाम की धरती पर राष्ट्रीय प्रबंध समिति की बैठक होना गौरव की बात है. उन्होंने सबों को सामाजिक स्तर पर शोषण के विरुद्ध संगठित रहने की बात कही.
तदर्थ समिति ने किया था आयोजन
श्री केसरवानी वैश्य सभा तदर्थ समिति के आयोजकत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ों प्रतिनिधियों व समाज के स्थानीय लोगों ने अपनी भागीदारी दिखायी. काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपने हक को मांगा.
सामाजिक स्तर पर जनगणना कराने व पंजीकरण कराने,शिक्षा को बढ़ावा देने, पूरे देश में समान प्रक्रिया लागू करने आदि मुद्दों पर प्रस्ताव लिया गया. इसके संयोजक श्याम कुमार केशरी,घनश्याम प्रसाद केशरी,मनोज कुमार केशरी, हरिशंकर केशरी, गजेंद्र केशरी,दिलीप केशरी,अजीत केशरी,विनोद केशरी,सुमन केशरी, मनोहर केशरी, सोहन केशरी आदि ने सहभागिता दिखायी.
आगत अतिथियों को महासभा की ओर से सम्मानित किया गया. देवघर नगर निगम की वार्ड पार्षद रीना केशरी को भी सम्मानित किया गया.
देर शाम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें देश भर से आये केशरवानी वैश्य समाज के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.महासभा के कार्यकारिणी की अगली बैठक कोलकाता में 20 नवंबर को होना तय हुआ है.
क्या कहते हैं महासभा के प्रतिनिधि
संगठन के बिना सामाजिक विकास कतई संभव नहीं. शहर से लेकर गांव स्तर तक सदस्य बनाने व मिलन समारोह आयोजित करने चाहिए.
– हनुमान प्रसाद केशरी, देवघर.
देवघर की धरती पर दूसरी बैठक नया संदेश समाज को देगा. पूरे देश में महासभा के सिद्धांतों, उपलब्धियों को गिनाने की जरूरत है.
– डा वंदना गुप्ता, सागर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement