Advertisement
वाणिज्य कर पदा रवि रौशन को ट्रेजरी का प्रभार
देवघर : जिला कोषागार में वाणिज्य कर पदाधिकारी रवि रौशन को टीओ का प्रभार सौंपने का आदेश डीसी अमीत कुमार ने दिया है. डीसी ने पत्रंक 446 में आदेश जारी कर टीओ जयकरन प्रसाद को अविलंब वाणिज्य कर पदाधिकारी रवि रौशन को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है. डीसी के आदेशानुसार रवि रौशन गुरुवार को […]
देवघर : जिला कोषागार में वाणिज्य कर पदाधिकारी रवि रौशन को टीओ का प्रभार सौंपने का आदेश डीसी अमीत कुमार ने दिया है. डीसी ने पत्रंक 446 में आदेश जारी कर टीओ जयकरन प्रसाद को अविलंब वाणिज्य कर पदाधिकारी रवि रौशन को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है. डीसी के आदेशानुसार रवि रौशन गुरुवार को कोषागार पहुंचे व जयकरन प्रसाद समेत कोषागार कर्मियों से बारी-बारी कर मिले. शुक्रवार को रवि रौशन को जयकरन प्रसाद अभिलेख समेत अन्य दस्तावेजों का प्रभार सौंप देंगे.
मालूम हो कि जयकरन प्रसाद का तबादला छह माह पूर्व धनबाद वाणिज्य कर कार्यालय में हो गया था. बावजूद श्री प्रसाद देवघर कोषागार में टीओ पद पर बने हुए थे. पिछले दिनों वित्त सचिव ने श्री प्रसाद को विरमित करने का आदेश दिया था. इसके आलोक में डीसी ने श्री प्रसाद को प्रशासनिक कारणों से विरमित करते हुए रवि रौशन को अविलंब प्रभार सौंपने का आदेश निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement