घटना में नन्हें गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल हालत में उक्त बाइक चालक ने ही नन्हें को उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल के ऑन डय़ूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उक्त बाइक चालक अपनी गाड़ी अस्पताल में ही छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और बाइक को जब्त कर थाना लाया. उधर खबर सुनते ही बरमसिया के लोगों ने आक्रोश में करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जाम स्थल पर बरमसिया के पेंतर महथा, रंजन महथा समेत सलोनाटांड़ निवासी सुनील महथा के अलावा मृतक परिजन व संबंधी-करीबी मौजूद थे.
आक्रोशित लोगों द्वारा मृतक परिजनों को मुआवजा दिलाने सहित घटनास्थल के समीप सड़क पर ब्रेकर बनवाने व ट्रैफिक पोस्ट निर्माण की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों ने जाम के दौरान टायर आदि जला कर भी विरोध जताया. जाम की सूचना पाकर सीओ शैलेश कुमार सहित बीडीओ रजनीश कुमार, नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता व एएसआइ राजेश प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा कर हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. काफी देर बाद अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी से स्पीड नियंत्रित हेतु ब्रेकर बनवाने का आग्रह कर आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया. इसके दो घंटे बाद करीब दो बजे जाम हटाया गया. बाद में डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा व नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय भी घटनास्थल पहुंचे. जाम हटाने पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि मृतक बच्च है, इसलिए मुआवजे का प्रावधान सरकारी नियम में नहीं है. बावजूद प्रावधान के अनुरुप जो भी बनेगा सहायता मृतक परिवार को दिलायी जायेगी. इसके बाद मृतक के शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया.