जबकि 88 प्रत्याशियों को पंजी जमा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है. नियमानुसार जांच के बाद व्यय पंजी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा करना था.
मगर श्रवणी मेला व देवीपुर के मामले को लेकर कई निर्वाची पदाधिकारी उन कार्यो के निष्पादन में व्यस्त रहे. प्रत्याशियों की समस्या को देखते हुए कोषांग में ही पंजी जमा लिया गया. उक्त जानकारी कोषांग के सहायक पीसी झा ने दी. उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में फाइनल व्यय-पंजी जमा न करने के कारण आयोग के निर्देशानुसार 57 लोग चुनाव लड़ने से वंचित कर दिये गये थे.