22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के खाते में जायेगी जूता-मौजा कॉपी-पेंसिल व बैग की राशि

देवघर: राज्य सरकार ने चालू शैक्षिणक सत्र में प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को मुफ्त में जूता-मौजा, स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल आदि देने का फैसला लिया है. इसका लाभ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को भी मिलेगा. सामग्रियों की खरीदारी के लिए एक मुश्त राशि […]

देवघर: राज्य सरकार ने चालू शैक्षिणक सत्र में प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को मुफ्त में जूता-मौजा, स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल आदि देने का फैसला लिया है. इसका लाभ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को भी मिलेगा. सामग्रियों की खरीदारी के लिए एक मुश्त राशि छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में जमा करायी जायेगी. पोशाक मद की राशि भी लाभुक के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जायेगी.

राज्य सरकार के फैसले को लागू करने के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक हंस राज सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. बैंक खाते में प्राप्त राशि का उपयोग सामग्रियों का क्रय छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के द्वारा विकेंद्रीयकृत माध्यम से की जायेगी.

एक माह में छात्रों को खोलना होगा बैंकों में खाता : सामग्रियों की खरीदारी के लिए विभागीय स्तर राशि का हस्तांतरण बैंक खाता में की जायेगी. इसके लिए प्रत्येक छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीयकृत बैंकों में खाता खोलना अनिवार्य होगा. एक महीने के अंदर सभी छात्र-छात्राओं को बैंकों में खोलना सुनिश्चित करना होगा. ताकि ससमय छात्रों के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण किया जा सके. बैंक खाता खुलने के बाद जिला कार्यालय में विद्यालय का नाम, छात्र-छात्र का नाम, बैंक खाता संख्या, बैंक आइएफएससी कोड संख्या, बैंक शाखा का नाम एवं आधार कार्ड संख्या आदि सूचनाएं संधारित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें