10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत विभाग दो दर्जन से अधिक स्थलों पर खोलेगा सहायता केंद्र

शिविर में तीन-तीन पालियों में लगेगी डय़ूटी देवघर : श्रवणी मेला में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग तैयारी में जुट गया है. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर द्वारा कांवरिया पथ तथा मेला मार्ग में दो दर्जन से अधिक स्थलों पर सहायता केंद्र खोला जायेगा. सहायता केंद्र […]

शिविर में तीन-तीन पालियों में लगेगी डय़ूटी
देवघर : श्रवणी मेला में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग तैयारी में जुट गया है. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर द्वारा कांवरिया पथ तथा मेला मार्ग में दो दर्जन से अधिक स्थलों पर सहायता केंद्र खोला जायेगा. सहायता केंद्र खोलने के लिए सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गयी है. मेले के दौरान केंद्रीय कक्ष का संचालन विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय से होगा.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय कक्ष सहित सभी सहायता कक्ष में तीन-तीन पालियों में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की डय़ूटी लगायी जायेगी. केंद्रीय कक्ष के अलावा सहायता केंद्र के रूप में बाबा वैद्यनाथ मंदिर नियंत्रण कक्ष, फ्यूज कॉल केंद्र राजाबाग, प्रशासनिक शिविर सह प्रवेश पत्र वितरण केंद्र सरासनी, प्रशासनिक शिविर सह प्रवेश पत्र वितरण केंद्र बीएड कॉलेज, प्रशासनिक शिविर शिवगंगा तट नेहरू पार्क, प्रशासनिक शिविर सह प्रवेश पत्र वितरण केंद्र बाघमारा, प्रशासनिक शिविर सह प्रवेश पत्र वितरण केंद्र चरकी पहाड़ी, प्रशासनिक शिविर खिजुरिया, प्रशासनिक शिविर कलकतिया, प्रशासनिक शिविर दुम्मा, नियंत्रण कक्ष शिक्षा सभा चौक, लक्ष्मीपुर चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, भुरभुरा मोड़, फ्यूज कॉल सेंटर बैजनाथपुर, यातायात नियंत्रण कक्ष दर्दमारा-वन, घोरमारा बाजार, विद्युत आपूर्ति नियंत्रण कक्ष जसीडीह, नावाडीह जलापूर्ति केंद्र पतारडीह, 33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र डाबरग्राम, देवघर कॉलेज, बैजनाथपुर, मोहनपुर व जसीडीह में केंद्र खोला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें