विभाग द्वारा फिर से इस समूह के दुकानों की नयी बंदोबस्ती प्रक्रिया करायी जा रही है. दो सप्ताह में उक्त दुकानों की नयी बंदोबस्ती करा ली जायेगी. इसके लिये उत्पाद विभाग ने संचिका डीसी को भेज दी है. विभाग के अनुसार उक्त समूह में दो शराब दुकानें हैं.
सिमरा मोड़ की कंपोजिट शराब दुकान व तेली पंड़ुआ की शराब दुकान है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अग्नि कुमार सिंह ने बताया कि समूह संख्या 27 की बंदोबस्ती चंचल कुमार सिंह के नाम से था. गुप्त सूचना मिली थी कि बिना पारक के विदेशी शराब की बिक्री उक्त दुकान से हो रही है. इसी आधार पर की गयी छापेमारी में अनियमितता पायी गयी थी. कहां से उक्त दुकान में शराब मंगा कर बेचा जा रहा था. इस संबंध में दुकानदार ने कुछ नहीं बताया.