11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरियों की भक्ति व श्रद्धा के अनुरूप करें तैयारी

देवघर: श्रावणी मेले की तैयारी में किसी भी प्रकार की कसर न रहे. पिछली बार से बेहतर तैयारी करें. खास कर मेला क्षेत्र की साफ सफाई पर हमारा जोर हो. बेहतर सुविधा इस बार देवघर और बासुकिनाथ आने वाले कांवरियों को दें. इसके लिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी निभायें. उक्त निर्देश झारखंड के मुख्य सचिव […]

देवघर: श्रावणी मेले की तैयारी में किसी भी प्रकार की कसर न रहे. पिछली बार से बेहतर तैयारी करें. खास कर मेला क्षेत्र की साफ सफाई पर हमारा जोर हो. बेहतर सुविधा इस बार देवघर और बासुकिनाथ आने वाले कांवरियों को दें. इसके लिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी निभायें. उक्त निर्देश झारखंड के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने विभागीय सचिवों और देवघर और दुमका जिले के पदाधिकारियों को दिया. मुख्य सचिव देवघर सर्किट हाउस में श्रवणी मेला 2015 की तैयारी की समीक्षा करने देवघर आये थे. उन्होंने कहा कि सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि इस बार मेले की तैयारी में कोई कसर न रखें.

श्रद्धालुओं की सुविधा का हर संभव खयाल रखा जाये. खास कर जलार्पण सुलभ तरीके से हो, इसकी व्यवस्था सुदृढ़ की जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि भक्तों की भक्ति और श्रद्घा के अनुरूप हम अपनी तैयारियों पर खरा उतरने की तैयारी करें. श्री गौबा ने सूचना एवं जन-संपर्क निदेशक को निर्देश दिया कि मेले की व्यापक तैयारियों का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें ताकि भक्तों में मेला को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम न रहे.

23 जुलाई तक डय़ूटी में तैनात हों पुलिस बल
सुरक्षा मामलों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि 23 जुलाई तक सभी प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जायें. उन्होंने डीजीपी से कहा कि प्रतिनियुक्ति में विभाग खयाल रखे कि आने वाले पुलिस एवं सुरक्षा कर्मी बेहतर हो तथा भक्तों के प्रति संवेदनशील व्यवहार करें. भक्तों के साथ उनका व्यवहार मर्यादापूर्ण और सेवा भावना से ओत-प्रोत होना चाहिए. डीजीपी ने बताया कि सभी पुलिस कर्मी सहित सुरक्षा बल 23 जुलाई प्रतिनियुक्ति स्थल तक पहुंच जायेंगे. साथ ही, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी भी 23 जुलाई तक अपना कार्य संभाल लें, यह सुनिश्चित किया जाये. आपदा से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 52 सदस्य टीम किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहेंगे.
बैठक में ये थे शामिल : समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह विभाग-एनएन पांडेय, प्रधान सचिव पथ -राजबाला वर्मा, प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय-एसके सतपथी, डीजीपी- डीके पांडेय, एडीजीपी- एसके प्रधान, प्रधान सचिव स्वास्थ्य के विद्यासागर, सचिव पीएचइडी-एपी सिंह, सचिव ग्रामीण कार्य विभाग-मस्त राम मीणा, प्रबंध निदेशक विद्युत वितरण एवं उत्पादन-राहुल पुरवार, प्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो, डीआइजी संताल परगना-देव बिहारी शर्मा, डीसी देवघर अमीत कुमार, डीसी दुमका राहुल कुमार ंिसन्हा, एसपी देवघर -पी मुरुगन, एसपी दुमका-अनुप टी मैथ्यू, निदेशक सूचना एवं जन-संपर्क एके पाण्डेय, निदेशक स्वास्थ्य डा सुमंत मिश्र, नगर विकास विभाग के निदेशक शशिरंजन प्रसाद सिंह, डिप्टी डायरेक्टर पीआरडी अजय नाथ झा, देवघर डीडीसी मीना ठाकुर सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel