देवघर : देवघर–बासुकीनाथ मार्ग पर 44 किलोमीटर लंबी सोलर स्ट्रीट लाइट संचालन के लिए पावर प्लांट की जमीन की तलाशी प्रशासन को चार माह लग गये. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 30 अप्रैल को इस योजना का शिलान्यास किया गया था.
राज्य सरकार का उपक्रम ज्रेडा ने जिला प्रशासन से कई माह पूर्व ही जमीन मांगी थी, लेकिन प्रशासन जमीन उपलब्ध नहीं करा पायी थी. मोहनपुर अंचल के तीन गांव डुमरथर, हिंडोलावरण व चितरपोंका में जमीन को चिन्हित कर सीओ परितोष ठाकुर ने डीडीसी को रिपोर्ट भेजी है.
रिपोर्ट के अनुसार डुमरथर में दाग नंबर 263 में गोचर, हिंडोलावरण में दाग नंबर 230 में गोचर व चितरपोंका में दाग नंबर 2 में परती कदीम जमीन को चिन्हित किया गया है. तीनों मौजा में दस हजार वर्ग फीट में सोलर पावर प्लांट बनेगा. अब इस पर डीसी व डीडीसी देवघर निर्णय लेंगे. 44 किलोमीटर क्षेत्र में कुल पांच सोलर प्लांट स्थापित किया जाना है. शेष दो प्लांट दुमका जिला में स्थापित होगा.