देवघर: देवघर जिले के विभिन्न नदियों के बालू घाटों की नीलामी मंगलवार को समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार की उपस्थिति में हुई. पहले दिन 12 पंचायतों के बालू घाटों की नीलामी हुई.
नीलामी में सरकार द्वारा निर्धारित 45 लाख रुपये के बालू घाटों की नीलामी 15.40 करोड़ रुपये में हुई. नीलामी में यूपी व बिहार समेत झारखंड के अन्य जिलों के संवेदकों ने हिस्सा लिया. 12 पंचायतों के बालू घाटों की नीलामी में सरकार को 54 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. शेष 13 पंचायतों की नीलामी बुधवार को होगी. दो दिनों तक चलने वाली इस नीलामी में 487 संवेदक हिस्सा लेंगे.
नीलामी से प्राप्त राजस्व का 80 फीसदी राशि ग्राम पंचायत को जायेगी. यह नीलामी में तीन वर्षो के लिए पूरी की गयी. नीलामी को लेकर समाहरणालय में सुबह से ही काफी गहमा-गहमी का माहौल था.