ट्रैक्टर शोरूम से 5.65 लाख की चोरी कुल शब्द(205)-शटर को काटकर चोरों ने दिया घटना को अंजामतसवीर: 04 चोरी के बाद तितर बितर पड़ा सामानप्रतिनिधि,गोड्डानगर थाना क्षेत्र के कझिया नदी के समीप स्थित ट्रैक्टर शोरूम से चोरों ने 5.25 लाख की नकदी व एक लैपटॉप की चोरी कर ली. सुबह शोरूम पहुंचने पर प्रबंधक दीपांकर सुमन ने पैसा व लैपटॉप गायब पाया. इसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. प्रबंधक श्री सुमन ने बताया कि शोरूम के लॉकर में 5.25 लाख की राशि सुरक्षित रूप से जमा कर दी गयी थी. अगले दिन उक्त राशि को बैंक में जमा किया जाना था. सुबह आकर देखा तो लॉकर का ताला खुला हुआ था और पैसा व लैपटॉप गायब पाया. चोरों द्वारा शोरूम के दक्षिण हिस्से का शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. नगर थाना की पुलिस द्वारा गुरुवार को शोरूम पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस चोरी के मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस का मानना है कि इतनी बड़ी राशि को प्रबंधक द्वारा बैंक में नहीं जमा कर लॉकर में क्यों रखा गया. पुलिस इंन बिंदुओं पर जांच कर रही है. इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय व एसआइ मनोहर करमाली ने मौके पर पहुंच कर जांच कर प्रबंधन से मामले की जानकारी ली.
ट्रैक्टर शोरूम से 5.65 लाख की चोरी
ट्रैक्टर शोरूम से 5.65 लाख की चोरी कुल शब्द(205)-शटर को काटकर चोरों ने दिया घटना को अंजामतसवीर: 04 चोरी के बाद तितर बितर पड़ा सामानप्रतिनिधि,गोड्डानगर थाना क्षेत्र के कझिया नदी के समीप स्थित ट्रैक्टर शोरूम से चोरों ने 5.25 लाख की नकदी व एक लैपटॉप की चोरी कर ली. सुबह शोरूम पहुंचने पर प्रबंधक दीपांकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement