24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 अफसरों को एडीएम में मिली प्रोन्नति

डीटीओ जामताड़ा, एसडीओ राजमहल और डीटीओ साहिबगंज भी अब एडीएम रैंक में पहुंचेप्रमुख संवाददातारांची : सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 28 अफसरों को एडीएम रैंक में प्रोन्नति दी है. सभी एसडीओ रैंक के अफसर थे. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. जिन्हें प्रोन्नति मिलीनामकहां हैंविजय कुमार गुप्ताजिला परिवहन पदाधिकारी, जामताड़ाप्रदीप तिग्गाजिला […]

डीटीओ जामताड़ा, एसडीओ राजमहल और डीटीओ साहिबगंज भी अब एडीएम रैंक में पहुंचेप्रमुख संवाददातारांची : सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 28 अफसरों को एडीएम रैंक में प्रोन्नति दी है. सभी एसडीओ रैंक के अफसर थे. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. जिन्हें प्रोन्नति मिलीनामकहां हैंविजय कुमार गुप्ताजिला परिवहन पदाधिकारी, जामताड़ाप्रदीप तिग्गाजिला परिवहन पदाधिकारी, साहिबगंजविधानचंद्र चौधरीएसडीओ राजमहलकार्तिक कुमार प्रभातअवर सचिव, पंचायती राजराजेश एमानुएल पात्रोअवर सचिव राज्यपाल सचिवालयश्रीनारायण विज्ञान प्रभाकरडीसीएलआर धनबादमोहित मुक्ति मंजरडीसीएलआरनगर उंटारीअशोक कुमार साहडीसीएलआर चाईबासाज्ञानेंद्र कुमारउप नगर आयुक्त रांची नगर निगमअभय नंदन अंबष्ठअवर सचिव, पेयजल एवं स्वच्छताराजीव रंजन कुमारसहायक निदेशक, समाज कल्याणकुमकुम प्रसादजिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रामगढ़कृष्ण कुमार सिंहएसडीओ बगोदर-सरियासुरेंद्र कुमार वर्माएसडीओ डालटनगंजज्योत्सना सिंहएसडीओ बरहीउमा महतोजिला पंचायत राज पदाधिकारी, चाईबासासत्येंद्र कुमारजिला आपूर्ति पदाधिकारी, चाईबासारंजीत कुमार लालएसडीओ छत्तरपुरगिरिजा शंकर प्रसादएसडीओ, घाटशिलासुधीर बाड़ाएसडीओ सिमरियाअनिल कुमार तिर्कीएसडीओ बसियासंदीप ब क्शीजिला आपूर्ति पदाधिकारीधनबादसंध्या गुप्तापुनर्वास पदाधिकारी, मध्यम सिंचाई परियोजना रांचीअभिषेक श्रीवास्तवअनुमंडल पदाधिकारी, धनबादनीलम लताजिला परिवहन पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावांसंदीप कुमारअनुमंडल पदाधिकारी, हजारीबागपशुपति नाथ मिश्राअनुमंडल पदाधिकारी, गढ़वाश्याम नारायण रामअनुमंडल पदाधिकारी, चास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें