विधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में देवीपुर थाना क्षेत्र के बलमपुर गांव निवासी सरिता देवी ने शिकायतवाद दर्ज कराया है. इसमें जसीडीह थाना क्षेत्र के कोंकरीबांक निवासी पति बच्चू दास को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादिनी की शादी बच्चू दास से छह साल पहले हुई थी. शादी के बाद पांच साल तक ठीक से रखा. इसके बाद दहेज को लेकर विवाद होने लगा. ससुराल वालों ने दहेज में कलर टीवी व बाइक की मांग की, जिसे नहीं देने पर मारपीट कर परिवादिनी को घर से बाहर कर दिया. वह मायके चली गयी और अपने पिता किसुन यादव के साथ कोर्ट आयी तथा न्याय के लिए मुकदमा की. इसे पंजीकृत कर लिया गया है.————-पति के संग रहने को तैयार नहींदेवघर. सीजेएम की अदालत में कुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव निवासी सुनील रवानी ने पीसीआर संख्या 444/15 दाखिल किया है. इस मामले में पत्नी रेणु देवी, ससुर राजेंद्र रवानी समेत पांच लोगों को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादी की शादी नगर थाना क्षेत्र के बरियारबांधी गांव निवासी रेणु देवी से दो साल पहले हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद होता रहा. पत्नी गुस्सा कर मायके चली गयी और पति जब विदाई मांगने गया तो उनके संग रहने से इनकार कर दिया और जम कर धुनाई कर दी.———-कुर्की जब्ती का दिया आदेशदेवघर. न्यायिक दंडाधिकारी एसके सिंह की अदालत ने टीआर केस नंबर 593/15 के आरोपित विजय पांडेय के विरुद्ध कुर्की जब्ती का आदेश दिया गया है. यह मुकदमा श्रीकांत रोड कालीबाड़ी निवासी रामानंद झा ने कोर्ट में दाखिल किया है, जिसमें पैसे बेईमानी करने का आरोप है. आरोपित कुंडा थाना के ठाढ़ीदुल्लमपुर गांव का रहनेवाला है.———–
BREAKING NEWS
दहेज के लिए सरिता को घर से निकाला
विधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में देवीपुर थाना क्षेत्र के बलमपुर गांव निवासी सरिता देवी ने शिकायतवाद दर्ज कराया है. इसमें जसीडीह थाना क्षेत्र के कोंकरीबांक निवासी पति बच्चू दास को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादिनी की शादी बच्चू दास से छह साल पहले हुई थी. शादी के बाद पांच साल तक ठीक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement