भुगतान से वंचित मजदूरों ने दिया धरना
देवघर : झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ के बैनर तले गौरीपुर पंचायत के मनरेगा मजदूरों ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. भुगतान से वंचित मनरेगा मजदूरों ने जल्द भुगतान की मांग की है. मजदूरों ने डीसी के ज्ञापन सौंपकर गौरीपुर में संचालित मनरेगा की सारी योजनाओं की जांच कराने की मांग रखी है.
मांगों में गौरीपुर पंचायत के मुखिया द्वारा मनरेगा मजदूर दुबे महतो द्वारा गलत आरोप लगाकर थाने में की गयी शिकायत को वापस लेने की मांग मुख्य रूप से है. जबकि गौरीपुर में संचालित विकास योजनाओं इंदिरा आवास, तालाब निर्माण व सिंचाई कूप की गड़बड़ियों की जांच कर कार्रवाई की मांग आदि है.
धरने में प्रधान महासचिव संजय मंडल, नवल किशोर मंडल, रघुपति पंडित, अजरुन मंडल, उमेश मंडल, दुबे महतो, सुभाष मंडल, रुण कुमार मंडल, चंदन कुमार यादव, बिनोद यादव, गोपाल मंडल, विजय नापित, बोना मंडल, सोहनलाल यादव, श्यामलाल मंडल व दयाल मंडल आदि थे.
दुबे महतो को 26 दिन की मजदूरी नहीं मिली
गौरीपुर गांव निवासी दुबे महतो ने कहा कि वह मनरेगा के तहत सिंचाई कूप की खुदाई का कार्य चार माह पूर्व किया था. इसमें लाभुक सुभाष मंडल के कूप में 14 दिन, पूरन सिंह के कूप में छह व माधो हाजरा के कूप में छह दिन काम कर चुके थे. दुबे ने कहा कि सोमवार को पंचायत भवन में बैठक के दौरान अपनी मजदूरी मांगने गया तो गलत आरोप लगाकर थाने में शिकायत कर दी गयी. आखिर मैंने मजदूरी मांगकर क्या गुनाह कर दिया था.