शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोपप्रतिनिधि, पालोजोरीशादी का प्रलोभन देकर लड़की का यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. थाना में पीडि़ता द्वारा दिये गये लिखित शिकायत में बताया गया कि क्षेत्र के अंबाटांड़ गांव की आदिवासी लड़की के साथ दुमका जिला के मुड़ाआम निवासी टिंकु टुडू का पुत्र बाबुधन टुडू की दोस्ती मोबाइल के जरिये गलत नंबर पर कॉलिंग से शुरू हुई थी़ लड़के ने अपने को अविवाहित बताते हुए उससे विवाह का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया़ फिर बाबुधन लड़की के घर अम्बाटांड़ भी आने लगा़ दो मई को बाबुधन पुन: अंबाटांड़ आकर उसके साथ विवाह करने की बात करते हुए उसके साथ पति-पत्नी की तरह एक ही कमरे में रहने लगा़ इस दौरान लड़के ने अपने माता-पिता, भाई, गांव के प्रधान व अन्य पांच व्यक्तियों को बुलाया व देवघर कोर्ट में 11 मई को विवाह करने की बात तय हुई़ नौ मई को लड़के के गांव से कुछ लोग आये व गांव के बाहर पहाड़ के पास बुलाकर उसे मोटरसाइकिल से भगा ले गये़ इस दौरान लड़की के घर में लड़के का बाइक जेएच04एफ 4242 व लड़के का वोटर कार्ड, पेन कार्ड व एटीएम कार्ड रह गया है़ इस संबंध में लड़की व उसके परिजनों ने सोमवार को पालोजोरी थाना में आवश्यक कार्रवाई हेतु आवेदन दिया है़
BREAKING NEWS
पीडि़ता ने थाना में दिया लिखित आवेदन
शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोपप्रतिनिधि, पालोजोरीशादी का प्रलोभन देकर लड़की का यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. थाना में पीडि़ता द्वारा दिये गये लिखित शिकायत में बताया गया कि क्षेत्र के अंबाटांड़ गांव की आदिवासी लड़की के साथ दुमका जिला के मुड़ाआम निवासी टिंकु टुडू का पुत्र बाबुधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement