23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

घटिया निर्माण कार्य का आरोप फोटो मेल से सारवां. पथ प्रमंडल देवघर अंतर्गत सारवां से तीरनगर 12.90 किलोमीटर मुख्य पथ चौड़ीकरण व मजबूतीकरण को लेकर हो रहे निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक मानक के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं. जिस कारण गुणवत्ता पर […]

घटिया निर्माण कार्य का आरोप फोटो मेल से सारवां. पथ प्रमंडल देवघर अंतर्गत सारवां से तीरनगर 12.90 किलोमीटर मुख्य पथ चौड़ीकरण व मजबूतीकरण को लेकर हो रहे निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक मानक के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं. जिस कारण गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है. मधुवाडीह के पास मुख्य सड़क में पुलिया निर्माण में जमीन की ढलाई मात्र डेढ़ से दो इंच किये जाने पर असंतोष जताते हुए ग्रामीण विभीषण सिंह, सुजीत सिंह, डॉ कृष्णा सिंह, हिरेंद्र सिंह, राकेश सिंह, श्याम सिंह, हलधर सिंह, सुकदेव राउत, प्रदीप राउत, मुन्ना सिंह, लालु सिंह, नितेष सिंह, भरत सिंह, विपिन सिंह आदि ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी राजस्व के साथ जनता के पैसे को डकारा जा रहा है जिस कारण महंगाई बढ़ रही है. उसका खमियाजा आमजनों को उठाना पड़ रहा है. 16 जगहों में पुलिया निर्माण में मानक के विरुद्ध सीमेंट का कम प्रयोग किया जा रहा है. घटिया पत्थर का इस्तेमाल हो रहा है. चिकित्सक के हड़ताल से ओपीडी सेवा चरमरायीसारवां. आइएमए के आहवान पर सीएचसी में कार्य करने वाले चिकित्सकों के हडताल पर रहने से ओपीडी सेवा बाधित होकर रह गयी. जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र से आये सामान्य मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, बगैर इलाज के ही घर वापस लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel