देवघर: देवघर के पूर्व डीडीसी संजय कुमार ने तबादले के बाद अपने साथ में सरकारी आवास की संपत्ति भी ले गये हैं. ऐसी शिकायत वर्तमान डीडीसी मीना ठाकुर को मिली है. इस मामले में डीडीसी मीना ठाकुर ने सरकारी आवास के डोर इंचार्ज से रिपोर्ट मांगी है.
रिपोर्ट में मांग की गयी है कि डीडीसी आवास में क्या-क्या सरकारी संपत्ति पूर्व से मौजूद थी व वर्तमान में क्या-क्या सरकारी संपत्ति है. डोर इंचार्ज की रिपोर्ट आने के बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा. दरअसल डीडीसी को किसी ने शिकायत करते हुए कहा है कि पूर्व डीडीसी अपने साथ सरकारी आवास से एसी, फ्रीज व अन्य घरेलू उपकरण अपने साथ ले गये हैं. इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने डोर इंचार्ज से पूरा ब्योरा मांगा है.
मुझे किसी ने सुनाया था कि पूर्व डीडीसी ने अपने साथ एसी, फ्रीज व अन्य सामग्री ले गये हैं. इसी आधार पर मैंने पहले डोर इंचार्ज से रिपोर्ट मांगी है. अगर यह मामला सही साबित हुआ तो पूर्व डीडीसी के खिलाफ कार्मिक विभाग को रिपोर्ट भेज दी जायेगी. इसके अलावा अन्य कार्यो की जांच के लिए सरकार को लिखा जायेगा.
– मीना ठाकुर, डीडीसी, देवघर
आरोप निराधार है. तत्कालीन डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह से जिन सामग्रियों का चार्ज मुझे मिला था, उन सभी सामग्रियों को वापस कर दिया गया है. इसकी सूची डीआरडीए को उपलब्ध करा दी गयी है. डीआरडीए की सूची से इसका मिलान किया जा सकता है. सिर्फ फ्रिज अपने साथ ले गये, जो मैंने अपने निजी राशि से खरीदी थी.
– संजय कुमार सिंह, पूर्व डीडीसी, देवघर