फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरभगवान श्रीकृष्ण से दोस्ती निभानी सीखनी चाहिए. दोस्ती करना आसान है लेकिन उसे निभाना बहुत कठिन. उक्त बातें चित्रकूट से आये विवेक महाराज ने कही. वे कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में बुधवार को बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भगवान दोस्तों के दोस्त व दुश्मनों के दुश्मन थे. अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए कई असुरों का वध किये. कई सूर-वीरों का घमंड चूर किये. वहीं गरीब सुदामा को अपने दरबाजे पर देख कर भाव विभोर हो गये. उन्हें गले लगा लिया. वहां गरीबी-अमीरी, बड़ा-छोटा, ऊंच-नीच सारा भेद-भाव दूर हो जाता है. फटेहाल दोस्तों से गला मिलते देख पूरा राज दरबार आश्चर्यचकित हो जाता है. सबों की आंखों में आंसू आ जाता है. इस अवसर पर श्रीकृष्ण-सुदामा की दिव्य झांकी का भी दर्शन कराया गया. भगवान को छप्पन भोग लगाने के साथ कथा का समापन किया गया. शुकदेव विदायी समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां, उषा टिबड़ेवाल, अनिता अग्रवाल, राज कुमार सिंघानियां, सचिन सुल्तानियां, श्याम सुंदर सौंथालिया, गोविंद राम सतनालीवाला, घनश्याम टिबड़ेवाल, शंभु चौधरी, मुरारी सर्राफ, सुरेंद्र छावछरिया, रामोतार भोपालपुरिया, अनिल सर्राफ, मनोज झाझरिया, विवेक खेतान, संतोष सुल्तानियां आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
कृष्ण-सुदामा की दोस्ती अनुकरणीय : विवेक महाराज
फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरभगवान श्रीकृष्ण से दोस्ती निभानी सीखनी चाहिए. दोस्ती करना आसान है लेकिन उसे निभाना बहुत कठिन. उक्त बातें चित्रकूट से आये विवेक महाराज ने कही. वे कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में बुधवार को बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भगवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement