फोटो सुभाष के फोल्डर में -मंडल के गायकों ने की एक से बढ़ कर एक भजन-राजस्थान के भक्त भी हुए शामिलसंवाददाता, देवघरकास्टर टाऊन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में एकादशी पर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मंडल के मुख्य गायक मनोहर लाल सुल्तानिया, जय नारायण शर्मा, श्याम सुंदर सौंथालिया आदि गायकों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहा दी. इसे देख राजस्थान से आये भक्त भी अपने को रोक नहीं पाये. उन्होंने भी भजन प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झुमाया. कार्यक्रम की शुरुआत मनोहर लाल सुल्तानिया ने गणेश वंदना महाराज गजानन आना, कीर्तन को सफल बनाना.. से शुरू की. इसके बाद जय नारायण शर्मा, श्याम सुंदर सौंथालिया आदि मंडल के कलाकारों ने श्याम दीनानाथ कहाना छोड़ दे.., सजने का है शौकीन कोई कसर न रह जाय.., चरणों का पुजारी चौखट का भिखारी हूं-जिंदगी दांव पे रख दी प्रभु ऐसा जुआरी हूं.., रखोगे लाज मेरी रखोगे लाज.., आना रे निंदिया आना रे निंदिया.., शिव भजन सर्पों की माला है गले में अंग विभूति रमा.., आदि कई कर्ण प्रिय भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसे सफल बनाने में मंडल के अध्यक्ष विनोद सुल्तानिया, सुनील अग्रवाल, मुरारी सर्राफ, सचिन सुल्तानिया आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
सर्पों के माला है गले में अंग विभूति रमा..
फोटो सुभाष के फोल्डर में -मंडल के गायकों ने की एक से बढ़ कर एक भजन-राजस्थान के भक्त भी हुए शामिलसंवाददाता, देवघरकास्टर टाऊन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में एकादशी पर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मंडल के मुख्य गायक मनोहर लाल सुल्तानिया, जय नारायण शर्मा, श्याम सुंदर सौंथालिया आदि गायकों ने एक से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement