14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल लाइन के समीप दो दिनों तक पड़ी रही लाश, नोंच खाता रहा कुत्ता

जसीडीह: जसीडीह और लाहावन रेलवे स्टेशन के बीच अप रेल लाइन स्थित किलो मीटर संख्या-332/11-13 व बिशनपुर गांव के समीप दो दिनों से एक पुरुष (40) की लाश पड़ी थी. ग्रामीणों ने मंगलवार को ही रेलवे ट्रैकमैन को लाश के बारे में अवगत करा दिया था. इसके बाद भी रेल प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने […]

जसीडीह: जसीडीह और लाहावन रेलवे स्टेशन के बीच अप रेल लाइन स्थित किलो मीटर संख्या-332/11-13 व बिशनपुर गांव के समीप दो दिनों से एक पुरुष (40) की लाश पड़ी थी. ग्रामीणों ने मंगलवार को ही रेलवे ट्रैकमैन को लाश के बारे में अवगत करा दिया था. इसके बाद भी रेल प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने लाश की सुध नहीं ली.

ऐसे में लावारिस हालत में पड़ी लाश को कुत्ता नोंच-नोंच कर खाता रहा. ग्रामीणों ने पुन: बुधवार को जसीडीह थाना को लाश के बारे में सूचना दी तो आरपीएफ जसीडीह पोस्ट के इंस्पेक्टर डीके पांडेय,जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे एवं जसीडीह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पहुंचे. तीनों पुलिस पदाधिकारियों ने लाश व घटनास्थल का मुआयना किया. यह स्थल आउटर सिगनल के बाहर होने पर आरपीएफ व जीआरपी ने चुप्पी साध ली. इसके बाद जसीडीह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर पर एक जांघिया पहना हुआ मिला है. जबकि एक -हाथ व एक पैर कटा हुआ और सर कुचला हुआ पाया गया है.

श्री महतो ने कहा कि लाश की पहचान नहीं हो पायी है. उधर जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी मधुसूदन दे कहा कि लाश को देखने से प्रतीत होता है कि वह ट्रेन यात्री नहीं था. उधर ग्रामीणों ने भी लाश की पहचान नहीं की. ऐसे में सवाल उठता है कि घटनास्थल पर अंग-अंग कटा व सर कुचला व्यक्ति कौन था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें