इस बात से नाराज हो सैलानी धक्का-मुक्की करने लगा. इस क्रम में वह पास के नाले में गिरने से चोटिल हो गया. इस बात की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची व सैलानी को कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पुलिस की टीम थाना ले गयी. जहां थाना प्रभारी से काफी लंबी अवधि तक पूछताछ की. इस बीच उसने अपना नाम माइकल बोल्ट और खुद को यूरोपियन कंट्री का रहने वाला बताया.
Advertisement
आंबेडकर चौक के समीप विदेशी सैलानी से मारपीट
देवघर: देर शाम शहर के सकरुलर रोड स्थित आंबेडकर चौक के समीप एक विदेशी सैलानी भटकते हुए पहुंच गया. संदिग्धावस्था में देख वहां के कुछ युवकों ने उससे पूछताछ की. संतुष्ट न होने पर उससे रोका तो सैलानी उन लड़कों से उलझ पड़ा. इस बात की सूचना पाते ही मुहल्लेवासी वहां जुट गये. सभी ने […]
देवघर: देर शाम शहर के सकरुलर रोड स्थित आंबेडकर चौक के समीप एक विदेशी सैलानी भटकते हुए पहुंच गया. संदिग्धावस्था में देख वहां के कुछ युवकों ने उससे पूछताछ की. संतुष्ट न होने पर उससे रोका तो सैलानी उन लड़कों से उलझ पड़ा. इस बात की सूचना पाते ही मुहल्लेवासी वहां जुट गये. सभी ने अपने तरीके से पूछताछ व पड़ताल करना शुरू किया.
क्या कहते हैं एसपी
नगर पुलिस से सूचना मिली है कि शाम के समय संभवत: रिखिया से भटक कर एक विदेशी नागरिक आंबेडकर चौक के समीप पहुंच गया था.जहां नशे की हाल- त में गिर जाने से उसे हल्की-फुल्की चोट आयी. इस बीच पुलिस ने अस्पताल में उसका इलाज करवाया व पूछताछ की. मगर वह स्पष्ट कुछ नहीं बता पा रहा है.
– पी मुरुगन, एसपी,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement