मधुपुर: पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जहां रोजगार से जुड़े व्यापारियों का जीना मुहाल है. वहीं दैनिक मजदूरी करने वालों के लिए बारिश के कारण रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है. प्रतिदिन बारिश होने से जहां किसानों में खुशी देखी जा रही है वहीं दैनिक मजदूरों के चेहरे पर मायूसी है. सोमवार को भी जम कर बारिश हुई. इस कारण दैनिक मजदूरों को काम नहीं मिल पाया.
दैनिक मजदूरों में ठेला चालक, रिक्सा चालक, मोटिया, बढ़ई, राजमि, सफाई वाला, पनभरवा सहित फुटपाथी दुकानदारों को बारिश की मार ङोलनी पड़ रही है. शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के तहत कार्य कर रहे दैनिक मजदूर भी बारिश के कारण अपने घरों में बैठे रहे.
मजदूर दिलीप दास, कारू शेख, सलीम शेख, परमेश्वर दास, झगरू मियां, कल्लू मियां, निशार, शमशेर शेख, विजय कुमार दास, पिंटू रवानी, सतीश दास, छतीस दास, बलदेव तुरी, रामदेव दास, रामू हाडी, कुंदन दास आदि मजदूरों का कहना है कि बारिश हो जाने के कारण काम मिलने में काफी दिक्कत होती है.भोजन के भी लाले पड़ जाते हैं.