देवघर: नगर कल्याणार्थ श्रीश्री शीतला पूजा समिति के तत्वावधान में नगर शीतला पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर गत सात दिनों से चंडी पाठ किया जा रहा है. आचार्य नंद लाल पंडित की देख-रेख में नौ दिवसीय चंडी पाठ मनोज कुमार केसरी कर रहे हैं. शाम में महिलाओं ने माता को धूप-दीप दिखाया. उसके उपरांत भजन का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं के अलावा पुरुष भक्तों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
इस संबंध में समिति के सचिव लक्ष्मी प्रसाद केसरी ने बताया कि छह अप्रैल को मां शीतला को निमंत्रण दिया जायेगा. इस दौरान शाम साढ़े सात बजे ढोल-बाजे के साथ नगर की महिलाओं द्वारा धूप-दीप, धुमना व भव्य आरती भजन के साथ मां की डगर पूजा की जायेगी. वहीं दूसरे दिन सात अप्रैल मंगलवार को वार्षिक पूजा की जायेगी. सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलेगा. सर्वप्रथम स्थानीय श्रद्धालु पूजा करेंगे.
इसके उपरांत मंदिर की साफ -सफाई की जायेगी. दिन के दो बजे वार्षिक पूजा शुरू होगी. पंडित छोटे लाल महाराज तांत्रिक विधि से पूजा-अर्चना करेंगे. संध्या में मां का दर्शन हेतु समिति की ओर से व्यवस्था की गयी है. इसके बाद संध्या छह बजे से स्थानीय केसरवानी आश्रम में विराट कुंवारी भोजन का आयोजन किया जायेगा. मौके पर मंदिर सहित पूरे टावर चौक तक रंग-बिरंगे लाइट से सजाया गया है. जगमग रोशनी से शहर नहा गया है. इसे सफल बनाने में समिति के कार्यकर्ता लगे हुए हैं.